New Song 2024: Guru Randhawa की ‘रिच लाइफ’ सांग ने गाड़े झंडे, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
Guru Randhawa Rich Life Song: महज दो दिनों में ‘रिच लाइफ’ सांग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस नए गाने में रिक रॉस और गुरु रंधावा की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।
Song Release 2024: अमेरिकी हिप-हॉप आइकन रिक रॉस के साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना ‘रिच लाइफ’ सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। दुबई में शूट किए गए 2 मिनट 37 सेकंड के इस गाने में क्रॉस-कल्चरल म्यूजिक की झलक देखी जा सकती है। ऐशो आराम की थीम पर बना यह गाना इसके शीर्षक “रिच लाइफ” के साथ परफेक्ट मैच करता है।
महज दो दिनों में ‘रिच लाइफ’ सांग को मिले इतने व्यूज
दुबई के रेगिस्तान में शूट किया गए इस गाने में रिक रॉस और गुरु रंधावा की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। इस फ्यूजन ट्रैक को म्यूजिक प्रोड्यूसर डीजे शैडो ने संगीत से पिरोया है। इस गाने के बोल के साथ इसका दमदार म्यूजिक और सितारों से सजा गीत भारतीय और वैश्विक संगीत की दुनिया में हलचल मचा दी है।
बता दें यह गाना आज से ठीक दो दिन पहले 20 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। महज दो दिनों में ‘रिच लाइफ’ सांग को अब तक 34 लाख लोग देख चुके हैं।
गाने को लेकर सिंगर गुरु रंधावा ने क्या जानकारी दी?
इस गाने को लेकर गुरु रंधावा ने कहा, “म्यूजिक इंडस्ट्री के शानदार कलाकारों – रिक रॉस और डीजे शैडो के साथ काम करना एक अविस्मरणीय यात्रा थी। इस अवसर को पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझ रहा हूं।”
उन्होंने कहा, ”हमने यह एक प्रयोग किया है, मुझे लगता है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह अनुभव शानदार रहा है। बेहद उत्साहित हूं कि यह दर्शकों के सामने होगा।”
रिक ने कहा, “संगीत के बिना जीवन कुछ नहीं है। भारतीय कलाकार गुरु रंधावा और बेहतरीन संगीतकार डीजे शैडो दुबई के साथ काम करना एक खुशी की बात थी। संगीत प्रेमियों को हमेशा ऐसे कोलैबोरेशन का इंतजार रहता है , ताकि वह अलग -अलग संस्कृतियों का आनंद ले सकें।”
गौरांग दोषी द्वारा निर्मित और नीति अग्रवाल द्वारा सह-निर्मित रिच लाइफ को सोमित जेना गौरांग दोषी और टीटीएफ प्रोडक्शंस एलएलसी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन प्रतिभाशाली जोड़ी बी2गेटदर प्रोस और दूरदर्शी फिल्म निर्माता एंड्री क्वॉल कोवालेव ने किया है और इसे फीनिक्स म्यूजिक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।