फिल्म में किरदारों को लेकर तरह तरह के आरोप लगा जा रहे हैं। तमाम हिंदू संगठनों ने अभी तक इस फिल्म के टीजर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और फिल्म को बैन करने की मांग कर चुके हैं और अब फिल्म को लेकर अब एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।
शालीन की इस बात पर फूटा सलमान खान का गुस्सा
जौनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।मामले में शिकायतकर्ता हिमांशु श्रीवास्तव का बयान 27 अक्टूबर को दर्ज किया जाएगा। आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर में भगवान राम, सीता, हनुमान जी और रावण का अशोभनीय चित्रण किया गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।