इस गाने में खुद सिंगर भी नजर आ रही हैं। जहां सिंगर के फैंस को उनका ये गाना काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों उनको इस गाने के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 90s के गानों को इस तरह से बदबाद न किया जाए। इतना ही नहीं अपने गाने का रीमिक्स बनाने पर सिंगर फाल्गुनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी साझा की हैं।
Alia Bhatt की पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘Heart of Stone’ का फर्स्ट लुक जारी
शेयर की गईं स्टोरिज को देखने के बाद इस बता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने के रिलीज होते ही फैंस गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर उतर आए हैं। शेयर की गईं स्टोरीज में फाल्गुनी के फैंस नेहा कक्कड़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘गाना सुन कर उल्टी आ रही है’।
एक यूजर ने लिखा कि ‘टी-सीरीज पूरी सावधानी से 90 के दशक के सभी अच्छे गानों को चुनकर उनसे नेहा की आवाज में घटिया से घटिया रीमिक्स बनाने की कोशिश कर रहा है’। एक और यूजर ने लिखा कि ‘कृपया कोई इस ऑटो-ट्यूट सिंगर और उसके रीमिक्स को बैन करो’। एक यूजर ने लिखा कि ‘हमारे बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद किया जा रहा है’।
वहीं अब इस पूरे मामले पर नेहा कक्कड़ का इस पर रिएक्शन आया है। उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट साझा किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने ट्रोलर्स को जवाब देती नजर आ रही हैं। नेहा लिखती हैं कि ‘अगर इस तरह से बात करना, मेरे बारे में ऐसी बुरी बातें कहना, मुझे गाली देना.. उन्हें अच्छा लगता है और अगर उन्हें लगता है कि इससे मेरा दिन बर्बाद हो जाएगा’।
इतना ही नहीं सिंगर ने अपने इंस्टाग्रान पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें वो लिखती हैं ‘दुनिया में बहुत कम लोगों को वो मिलता है जो जीवन में मिला है। वो भी इतनी कम उम्र में। इस तरह का फेम, प्यार, अनगिनत सुपर हिट गाने, सुपर डुपर हिट टीवी शो, वर्ल्ड टूर, छोटे बच्चों से लेकर 80-90 साल के लोग और क्या नहीं!!’।
वो आगे लिखती हैं कि ‘आप जानते हैं कि ये सब मेरे टैलेंट, हार्डवर्क, पैशन और पॉजिटिविटी की वजह से क्यों मिला? तो .. आज बस मुझे भगवान और आप में से हर एक को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज मेरे पास क्या है। आपको धन्यवाद!! मैं भगवान की सबसे धन्य संतान हूं। फिर से धन्यवाद! आप सभी के जीवन भर मंगलमयी कामना’।