नेहा कक्कड़ को आई उत्तराखंड की याद
नेहा कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में नेहा ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नज़र आ रही हैं। इस दौरान नीले आसमान और पेड़-पौधों के बीच नेहा कक्कड़ खूब पोज देती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस दौरान नेहा के चेहरे पर खूबसूरत सी स्माइल है।
एक बार फिर रोहनप्रीत सिंह ने किया Neha Kakkar ने किया प्रपोज, रिंग पहनाते हुए रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल
नेहा कक्कड़ ने मांगी ने दुआ
फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारा उत्तराखंड सबसे सुंदर। हे भगवानन सबको जल्द वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती को देखें। नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार एक बार फिर से शुरू हो जाए। सब फिर से जल्द से जल्द अच्छा हो जाए।’
सिंगर रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं Neha Kakkar! अंगूठी पहनाते हुए का वीडियो आया सामने
नेहा और रोहनप्रीत का नया गाना
आपको बता दें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग ‘खड तेनू मैं दस्सा’ यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। इस गाने को नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने गाया। साथ ही गाने में दोनों की शादी के बाद की क्यूट लव स्टोरी को दिखाया गया है। गाने में नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही है। यूट्यूब पर इस गाने पर लगभग 10 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं। कमेंट कर उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।