scriptएक छोटे बच्चे के साथ मारपीट पर उतर आईं नेहा कक्कड़, फिर जो हुआ देख हंस पड़ेंगे आप… | neha kakkar dance with kid on aankh marey video | Patrika News
बॉलीवुड

एक छोटे बच्चे के साथ मारपीट पर उतर आईं नेहा कक्कड़, फिर जो हुआ देख हंस पड़ेंगे आप…

इन दिनों Neha Kakkar ‘Tik Tok app’ पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार अपनी वीडियोज इसपर शेयर करती हैं।

Jan 16, 2019 / 10:33 am

Riya Jain

neha kakkar dance with kid on aankh marey video

neha kakkar dance with kid on aankh marey video

सिंगर Neha Kakkarलगातार एक्टर Himansh Kohli संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नेहा ने खुद बताया था कि वह इस ब्रेकअप के कारण डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। लेकिन अब वह अपना पास्ट पीछे छोड़ खुशहाल जिंदगी की ओर वापसी कर रही हैं। इन दिनों वह ‘Tik Tok app’ पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार अपनी वीडियोज इसपर शेयर करती हैं।

neha-kakkar-dance-video

हाल ही में उनका एक वीडियो काफी पसंद किया गया था जहां पर उन्होंने अपने को-सिंगर Sonu Nigamको काफी परेशान कर दिया था। अब एक बार फिर से नेहा अपने एक वीडियो से लोगों को हंसा रही हैं।

neha-kakkar-dance

बता दें, नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चे के साथ अपने सुपरहिट गाने ‘आंख मारे’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में नेहा पहले डांस करती हैं और फिर अचानक बच्चे को मारने लगती हैं। बाद में बच्चा और नेहा एकसाथ मस्ती करने लग जाते हैं। इस वीडियो को देख कहा जा सकता है कि नेहा अब अपने ब्रेकअप के सदमे से बाहर आ ही गई हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक छोटे बच्चे के साथ मारपीट पर उतर आईं नेहा कक्कड़, फिर जो हुआ देख हंस पड़ेंगे आप…

ट्रेंडिंग वीडियो