टोनी कक्कड़ का है गाना
नेहा को सभी ने अभी तक अलग-अलग अंदाज में गाते हुए देखा है। लेकिन उन्होंने इस बार नए अंदाज में पहली बार डांस किया है। उनके साथ गाने में एक डांसर भी नजर आ रहा है लेकिन उस पर नेहा के अलावा नजर ही नहीं जा रही है। दरअसल, नेहा के छोटे भाई टोनी कक्कड़ का हाल ही में एक गाना ‘लूडो’ रिलीज हुआ है। नेहा इस वीडियो में इसी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। यह गाना डांसर मेल्विन लुईस ने कॉरियोग्राफ किया है और नेहा इस पर काफी अच्छा डांस भी करती नजर आ रही हैं। इस डांस की फैंस खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
पहली बार किया डांस
नेहा ने पहली बार डांस परफॉर्म किया है। इस वीडियो के आखिर में वह यह भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्होंने पहली बार ऐसा डांस किया है और ये वह सिर्फ मेल्विन की वजह से कर पाई हैं। बता दें कि टोनी कक्कड़ का यह नया गाना सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही रिलीज हुआ है।