scriptनेहा कक्कड़ ने फिल्मों में गाने की एवज में मिलने वाले मेहनताने को लेकर किया खुलासा, हर कोई हैरान | neha kakkar boli-hamein bollywood mein gaane ke liye paise nhiin milte | Patrika News
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने फिल्मों में गाने की एवज में मिलने वाले मेहनताने को लेकर किया खुलासा, हर कोई हैरान

बॉलीवुड को ‘आंख मारे’, ‘ओ साकी’, ‘दिलबर’ और ‘काला चश्मा’ सहित कई अन्य हिट गाने दे चुकीं गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है….

Apr 10, 2020 / 07:15 pm

भूप सिंह

neha kakkar

neha kakkar

बॉलीवुड को ‘आंख मारे’, ‘ओ साकी’, ‘दिलबर’ और ‘काला चश्मा’ सहित कई अन्य हिट गाने दे चुकीं गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को शायद ही कभी भुगतान किया जाता है। लोकप्रिय गायिका ने कहा,’हमें बॉलीवुड में गाने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं मिलते हैं। दरअसल, होता यह है कि उन्हें लगता है कि यदि एक सुपरहिट गाना आएगा, तो गायक शो के माध्यम से कमाएंगे।’

 

neha kakkar

31 वर्षीय गायिका ने कहा, ‘मुझे लाइव कॉन्सर्ट और अन्य स्थान से अच्छी रकम मिल जाती है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है। हमें गाना गाने के लिए वे भुगतान नहीं करते हैं।’

 

neha kakkar

काम की बात करें, तो नेहा रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गाने ‘मास्को सुका’ में अपनी आवाज देंगी। गाना पंजाबी और रूसी भाषा का मिश्रण है और इसका रूसी भाग एकातेरिना सिजोवा ने गाया है। नेहा ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ खुद की तस्वीरें अपलोड कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। टोनी और नेहा ने एक साथ ‘कार मेन म्यूजिक’, ‘धीमे-धीमे’ और ‘कोका-कोला’ जैसे गाने गाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेहा कक्कड़ ने फिल्मों में गाने की एवज में मिलने वाले मेहनताने को लेकर किया खुलासा, हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो