scriptNeha Kakkar और रोहनप्रीत सिंह के रोके का वीडियो आया सामने | Neha Kakkar and Rohanpreet Singh roka ceremony video goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

Neha Kakkar और रोहनप्रीत सिंह के रोके का वीडियो आया सामने

इस वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, रोहन के माता-पिता को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है।

Oct 19, 2020 / 07:33 pm

Sunita Adhikari

neha_kakkar_roka_ceremony.jpg

Neha Kakkar Roka Ceremony

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अकसर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर सकती हैं। हालांकि नेहा ने हाल ही में अपने नए गाने का पोस्टर रिलीज किया था। जिसका नाम है- नेहू दा व्याह। इस पोस्टर में उनके साथ रोहनप्रीत नजर आ रहे हैं। ये गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होगा। इसके बाद ही फैंस कनफ्यूज हो गए कि नेहा वाकई शादी करने वाली हैं या फिर उनका गाना रिलीज हो रहा है। इस बीच अब नेहा और रोहन के रोके की वीडियो सामने आई है।
Gauhar Khan इस साल करने जा रही हैं शादी! रूमर्ड बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने कही ये बात

हाथों में हाथ डाले दिखे

इस वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, रोहन के माता-पिता को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। वह शगुन के लिफाफे बांटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, जब रोहन ने मुझे अपने माता-पिता से मिलवाया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ ही देर में इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
इसके साथ ही दोनों का एक गाना भी रिलीज होने जा रहा है। जिसका नाम है- नेहू दा व्याह। इससे पहले दोनों ने अपने गाने का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। नेहा ने पिंक कलर का पंजाबी शूट पहना हुआ है और रोहन भी कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘नेहू दा व्याह’ वहीं। नीचे की ओर लिखा है ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह।’ नेहा की इस पोस्ट पर सिंगर व कम्पोजर विशाल ददलानी ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अरे! मैं फिर से कन्फ्यूज हो गया हूं। नेहा और रोहन यह एक शादी है या नया गाना? साफ-साफ बताओ। कपड़े सिलवाने हैं या डाउनलोड, स्ट्रीम, लाइक, शेयर करना है?’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Neha Kakkar और रोहनप्रीत सिंह के रोके का वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो