Gauhar Khan इस साल करने जा रही हैं शादी! रूमर्ड बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने कही ये बात हाथों में हाथ डाले दिखे इस वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, रोहन के माता-पिता को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। वह शगुन के लिफाफे बांटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, जब रोहन ने मुझे अपने माता-पिता से मिलवाया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ ही देर में इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
इसके साथ ही दोनों का एक गाना भी रिलीज होने जा रहा है। जिसका नाम है- नेहू दा व्याह। इससे पहले दोनों ने अपने गाने का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। नेहा ने पिंक कलर का पंजाबी शूट पहना हुआ है और रोहन भी कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘नेहू दा व्याह’ वहीं। नीचे की ओर लिखा है ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह।’ नेहा की इस पोस्ट पर सिंगर व कम्पोजर विशाल ददलानी ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अरे! मैं फिर से कन्फ्यूज हो गया हूं। नेहा और रोहन यह एक शादी है या नया गाना? साफ-साफ बताओ। कपड़े सिलवाने हैं या डाउनलोड, स्ट्रीम, लाइक, शेयर करना है?’