लॉकडाउन की वजह से यह अभिनेत्री किसी फंक्शन में नहीं जा पा रही हैं और इस कमी को पूरा करने के लिये वो घर पर रखे गहने को पहनकर अपने आप को संतुष्ट करने की कोशिश कर रही हैं।अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी शेयर किया है
शेयर किए वीडियो में नीना सोने का हार पहने नज़र आ रही हैं। यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान का है जिसमें वो इन दिनों को घर के अंदर रहकर इस तरह से टाइमपास कर रही है।
इस वीडियो में नीना अपने हार का दिखावा करते हुए कह रही हैं कि -‘सच कहूं तो मैंने जो जेवर पहना है इसे कहते हैं हार। पिछले कई सालों से मै ऐसा ही हार पहनना चाह रही थी।फाइनली जब मैंने कुछ पैसे कमा लिए तो इसे खरीद लिया। लेकिन हार की खुशी जाहिर करने से पहले ही ये मुसीबत आ गई। तब से कोई फंक्शन नहीं आया कि मै इस हार को पहनकर बाहर जा सकूं। तब मैने सोचा चलो आपलोगों को ही दिखा देती हूं।’
आगे नीना कहती हैं, ‘कम से कम आपलोग ही इस हारल को देखकर कुछ अच्छा लिख दें। जिससे मैं सोशल मीडिया पर ही आपलोगों को दिखाकर खुश हो जाऊं। अब पता नहीं कब बाहर जाने का मौका मिले, किसी फंक्शन में जायेंगे। आजकल पूरा-पूरा दिन नाइटसूट में बीत जाता है।चिंता मत कीजिए, ये वक्त भी बीत जायेगा। अच्छा समय आएगा।’ नीना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।