इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि लोग आज भी वहीं घिसी पिटी स्टोरीज पर क्यों काम कर रहे है तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे शो क्यों बनाते हैं? क्योंकि चलता है, इसलिए बनाते हैं। क्यों चलते हैं? क्योंकि हमारे देश में अब भी 95 पर्सेंट लोग इतने आधुनिक नहीं हुए हैं। वे अब भी सास, बहू को और ननद, भाभी को तंग करती ही हैं। आप और हम बदल गए हैं, लेकिन इंडिया नहीं बदला है। उनको वे ही चीजें आइडेंटीफाई होती हैं, इसलिए उनके लिए बनाते हैं। इस दौरान उनसे फिल्म 83 को लेकर भी बात की गई।
यह भी पढ़ेंः फिल्म 83 को लेकर मसाबा गुप्ता ने कर दिया इमोशनल पोस्ट, बोली काश…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में नीना गुप्ता कपिल देव की मां का किरदार निभा रही है। इसपर उन्होंने कहा वह तो बहुत ही गेस्ट अपीयरियंस है। छोटा-सा पार्ट है। इतना छोटा है कि कितने सीन होंगे, यह नहीं बता सकती। हां, अनुभव जो भी रहा है, वह बहुत अच्छा रहा। बहुत छोटा पार्ट था। छोटे-छोटे चार-पांच सीक्वेंस मैंने किए हैं, लेकिन जो भी किया है, उसे डायरेक्टर ने बहुत अच्छे से करवाया है। मतलब छोटा होने के बावजूद सेटिसटफाईड हुई। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कोविड पर भी अपना फ्रस्टेशन निकाला है। दरअसल जब उनसे 2022 के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साल 2022 काम के लिहाज से मेरे लिए अच्छा ही होगा। कई फिल्में और सीरीज रिलीज होगी। आगे भी मिले, ऐसी उम्मीद है। बेशर्म कोविड सिर पर से हट जाए, तब बला टले। इसकी वजह से एंज्वॉय नहीं कर पा रही हूं। शूटिंग करते वक्त भी डर लगा रहता है।