सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी रिया
जांच एजेंसी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के लिए ही नहीं बल्कि अपने भाई शॉविक चक्रवर्ती के लिए भी ड्रग्स का इंतजाम करती थीं। रिया ने नवंबर 2019 में अपने घर पर ड्रग्स मंगवाया था और उसकी पेमेंट भी खुद ही की थी। सुशांत को ड्रग्स देने का पूरा इंतजाम रिया ने किया था।
चार्जशीट में एनसीबी ने किए कई खुलासे
इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती के अलावा उनका भाई शॉविक चक्रवर्ती, सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दिपेश सावंत समेत कई लोगों का नाम जांच एजेंसी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में है। सुशांत को ड्रग्स देने में इन सभी लोगों का हाथ बताया जा रहा है। इनमें से कुछ लोग अभी बेल पर बाहर हैं और कुछ जेल के अंदर बंद हैं। मुख्य तौर पर रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स की खरीद, बिक्री और सप्लाई करने की साजिश रचने का आरोप है। एजेंसी का कहना है कि रिया , बड और मारिजुआना की भी खरीददारी करती थीं।
10 से 20 साल की हो सकती है सजा
एनडीपीएस एक्ट के तहत इस मामले में कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल की जेल हो सकती है। बता दें कि एनसीबी ने कई बड़े सेलेब्स के नाम भी चार्जशीट में शामिल किए हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण की एक्स-मैनेजर करिश्मा प्रकाश, सपना पब्बी, अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की जाएगी।