एनसीबी ने एक बार फिर से अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को समन भेज दिया है। समन के मुताबिक गुरुवार यानी कि आज एंजेसी के सामने पेश होना होगा। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारी अर्जुन से भी पूछताछ कर सकते हैं। कपल से पहले ग्रैबिएला के भाई को अगिसियालोस को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद ही एनसीबी ने अर्जुन के घर रेड मारी थी।
‘आश्रम 2’ में Bobby Deol की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल, दर्शकों ने कहा- ‘बाबा की जय हो’
वैसे बता दें एनसीबी की रडार पर अभिनेता अर्जुन रामपाल काफी समय से रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि गैब्रिएला के भाई का ड्रग पेडलर संग कोई ना कोई कनेक्शन है। यही वह है कि अगिसियालोस को पहले रविवार को बेल पर छोड़ दिया गया था। जिसके तुंरत बाद ही उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कुछ समय पहले यह भी खबर सामने आई थी कि अर्जुन ही वही शख्स हैं जो अभिनेता शाहरुख खान के घर ड्रग्स लेकर जाया करते थे। एनसीबी की लिस्ट में अभी भी कई सेलेब्स का नाम शामिल है।