Deepika Padukone ने प्रेग्नेंसी और पति संग अनबन की खबरों के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- भगवान हमेशा…
नयनतारा ने आगे कहा- ”मैं ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रही थी। जो कमर्शियली एक बड़ी फिल्म हो और उसमें कोई बड़ा स्टार भी हो। उसी वक्त मैं कोई ऐसी स्क्रिप्ट भी चाह रही थी जिसमें मुझे थोड़ा मार-धाड़ करने का मौका मिले’ और मुझे वो मौका मेरे दोस्त एटली ने दिया।”बता दें, जब जवान फिल्म रिलीज हुई थी उसके बाद ये कहा जा रहा था कि नयनतारा जवान में अपने कम स्क्रीन टाइम लोकर डायरेक्टर ने नाराज हैं उस समय नयनतारा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था पर अब एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा कि वो सब एक अफवाह थी ऐसा कुछ नहीं था।