जब 7 रेफ्रिजरेटर से नहीं बनी बात तो शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए पूर्व कप्तान नवाब पटौदी ने 4 साल तक लगातार भेजे गुलाब के फूल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी की लब स्टोरी बेहद दिलचस्प थी. पूर्व कप्तान नवाब पटौदी ने उनको मनाने के लिए न जाने कितने जतन किए थे, तब जा कर साल 1968 में दोनों ने शादी कर ली. बताया जाता है कि नवाब पटौदी ने उनको 7 रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किए थे.
जब 7 रेफ्रिजरेटर से नहीं बनी बात तो शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए पूर्व कप्तान नवाब पटौदी ने 4 साल तक लगातार भेजे गुलाब के फूल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने साल 1965 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को पहली बार देखा था तब वो उन पर अपना दिल हार बैठे थे और उनको शर्मिला टैगोर से प्यार हो गया था. इसके बाद उन्होंने साल 1968 में शर्मिला टैगोर से शादी कर ली, लेकिन दोनों की लब स्टोरी के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. बताया जाता है कि नवाब पटौदी ने उनको 7 रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किए थे जब उनसे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने लगातार कई महीनों तक उनको गुलाब के फूल भेजे, जिसके बाद शर्मिला टैगोर भी हार गई और उनको हां बोल दिया.
ये बात नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. सोहा ने बताया था कि उनके पिता ने उनकी मां को मिलने के लिए करीबन 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. उन्होंने उनसे मिलने से मना कर दिया. इसके बाद उनके पिता ने करीब चार साल तक शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे, तब जाकर उनके हाथ सफलता लगी और वो उनके दिल में जगह बना पाए.
दोनों की शादी हुई और दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां सोहा अली खान, सबा अली खान और बेटे सैफ अली खान हैं. नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने लिए बताया जाता है कि शर्मिला टैगोर से पहले वो फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे.
बताया जाता है कि नवाब पटौदी ने सिमी गरेवाल के अपार्टमेंट में जाकर खुद उन्हें ये बात बताई थी कि वो अब उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं रह सकते हैं क्योंकि उनको कोई और पसंद आ गई है. उन्होंने कहा था कि ‘मुझे माफ करना, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि अब हमारे बीच सब खत्म हो चुका है. मुझे कोई और मिल गई है’. बता दें कि नवाब मंसूर अली खान को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता था. नवाब पटौदी 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 2793 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े थे.
Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब 7 रेफ्रिजरेटर से नहीं बनी बात तो शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए पूर्व कप्तान नवाब पटौदी ने 4 साल तक लगातार भेजे गुलाब के फूल