Natasa Instagram: कहा जाता है जिससे प्यार करो उससे शादी हो जाए तो जिंदगी में फिर किसी चीज की कमी नही रहती। मगर कुछ समय बाद उससे अलग होने की नौबत आ जाए तो फिर मरना पसंद आता है। ऐसा ही कुछ हाल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा का हो रहा है। 18 जुलाई को हार्दिक और नताशा ने तलाक ले लिया था अपना 4 साल पुराना रिश्ता पल पभ में एक पोस्ट के जरिए खत्म कर दिया। कहा जाता है कि नताशा हार्दिक से खुद से ज्यादा प्यार करती थी खुद से ज्यादा उन पर भरोसा करती थीं। शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर कपल ने शादी की थी। अब तलाक के बाद नताशा क्या और कैसे खुद की और बेटे की परवरिश कर रही हैं ये कोई नहीं जानता। अब ऐसे में नताशा का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
नताशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Natasa Dance Video)
नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी सारी जानकारी देती रहती है। मगर इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनका एक वीडियो देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि नताशा को शायद अब घर चलाने और बेटे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसों की जरूरत है। नताशा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उसमें नताशा डांस करती नजर आ रही हैं। नताशा किसी वीडियो या एल्बम की शूटिंग कर रही हैं। इसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या से अलग होकर नताशा के पास कुछ नहीं बचा। अब उन्हें पैसे चाहिए। जिस वजह से उन्हें काम करना पड़ रहा है। नताशा हार्दिक से तलाक के बाद सर्बिया शिफ्ट हो गई हैं। ऐसे में वहीं से उनके बेटे की पढ़ाई और सारे काम हो रहे हैं। अब नताशा के फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “नताशा क्या वाकई तुम्हें पैसों की जरुरत पड़ गई है?” दूसरे ने लिखा, “नताशा तुम तो बेहद अच्छा डांस करती हो।” तीसरे ने लिखा, “नताशा तुम अकेले कैसे बेटे को बड़ा करोगी।” चौथे ने लिखा, नताशा गुड तुम एक बेहद अच्छी पत्नी और एक मां भी हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नताशा तुम जो कर लो हमारे भाई हार्दिक पांड्या को कोई दुख नहीं पहुंचा पाओगी।”