हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच नजर आने लगी दूरियां
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कई दिनों से साथ में कोई पोस्ट नहीं शोयर किया है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी नताशा ने कुछ नहीं बोला था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी हार्दिक पंड्या को बिना नताशा के ही देखा गया था। कपल काफी वक्त से तलाक की अफवाहों पर चुप हैं इस बारे में दोनों ने अपना बयान नहीं दिया है। हार्दिक पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य के साथ समय बिता रही हैं। अब एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या से तलाक की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर क्या है।नताशा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने कपल के तलाक की दी हिंट
नताशा ने शनिवार 6 जुलाई की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए। उनको अपने बेटे के साथ साइंस म्यूजियम में विजिट करते हुए देखा गया जिसकी फोटोज को नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन फोटोज को नताशा ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जीवन के लिए आभारी हूं।’उसी के साथ नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके ऊपर एक्ट्रेस ने भगवान से परेशानी दूर करने की बात लिखी है।