‘तुम्हें क्यों मिर्ची लग रही है…’ ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर Swara Bhasker ने किया ऐसा ट्वीट कि यूजर्स लगा रहे लताड़
ये फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. साथ ही ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म को महबूब खान (Mehboob Khan) ने निर्देशित किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म को भारतीय की धरती पर कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. साथ ही इस फिल्म को साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नॉमिनेट भी कर किया गया था. फिल्म में लीड फीमेल केरेक्टर ‘राधा’ का किरदार उस दौर की खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) ने निभाया था.
वहीं उनके पति और एक्टर सुनिल दत्त (Sunil Dutt) ने उनके छोटे बेटे का किरदार निभाया था. साथ ही राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने उनके बेटे का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी ने सबका दिल जीत लिया था. ये फिल्म एक ऐसी मां के संघर्ष को दर्शाती है, जिसने जीवन में अकेले होते हुए भी कई कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने बच्चों को पाल को बड़ा किया. साथ ही कभी गलत का साथ नहीं दिया. जब उसके छोटे बेटे ने गलत का साथ देना चाहा तो उसको बलिदान देने से भी वो पीछे नहीं हटी.