scriptतनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, नाना पाटेकर ने सालों बाद दिया जवाब, बोले- मुझे तो… | Nana Patekar react Tanushree Dutta Sexual Harassment allegations said i am angry with | Patrika News
बॉलीवुड

तनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, नाना पाटेकर ने सालों बाद दिया जवाब, बोले- मुझे तो…

Nana Patekar React Tanushree Dutta Sexual Harassment: नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईJun 23, 2024 / 11:28 am

Priyanka Dagar

तनुश्री दत्ता ने लगाए थे नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप

तनुश्री दत्ता ने लगाए थे नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप

Nana Patekar React Tanushree Dutta Sexual Harassment: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उन्होंने जो नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे एक्टर ने उसका जवाब दिया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सालों पर नाना पाटेकर ने अपनी सफाई पेश की है। इस दौरान एक्टर ने तनुश्री दत्ता पर खुलकर बात की।

नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप (Nana Patekar React Tanushree Dutta Sexual Harassment)

नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं इस पूरे मामले से नाराज नहीं हूं। मुझे पता है कि यह सब झूठ है। इस वजह से मुझे गुस्सा नहीं आया और ये सारी बातें पुरानी हैं। ये हो चुकी हैं। हम इसके बारे में क्या बात कर सकते हैं? मेरे चाहने वालों को सच पता है। मैं उस समय क्या कह सकता था जब तनुश्री ने यह इल्जाम लगाया था। अचानक कोई कहता है कि तुमने ये किया, तुमने वो किया। मैं इन सब बातों का क्या जवाब देता? क्या मुझे कहना चाहिए था कि मैंने ऐसा नहीं किया? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया था।”
यह भी पढ़ें

Sonakshi- Zaheer Civil Marriage: इंतजार खत्म, आज सोनाक्षी- जहीर करेंगे सिविल मैरिज, कपल की हो चुकी है सगाई, फोटो आई सामने

Nana Patekar On Tanushree Dutta Sexual Harassment
तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। एक्ट्रेस उस समय काफी असहज महसूस कर रही थीं। #MeToo मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, नाना पाटेकर ने सालों बाद दिया जवाब, बोले- मुझे तो…

ट्रेंडिंग वीडियो