script‘चरित्रहीन 2’ एक्ट्रेस Naina Ganguly का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म से मचाएंगी धमाल | naina ganguly bold photoshoot viral ram gopal verma film dangerous wil | Patrika News
बॉलीवुड

‘चरित्रहीन 2’ एक्ट्रेस Naina Ganguly का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म से मचाएंगी धमाल

चरित्रहीन 2 (Charitraheen) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नैना गांगुली (Naina Ganguly) की हाल ही में बोल्ड फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। वो जल्द ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म डेंजरस में दिखाई देंगी जिसमें वो लेस्बियन का किरदार प्ले करती हुई दिखाई देंगी।

Oct 27, 2020 / 06:31 pm

Neha Gupta

Charitraheen fame Naina Ganguly bold photoshoot

Charitraheen fame Naina Ganguly bold photoshoot

नई दिल्ली | वेबसीरीज चरित्रहीन 2 (Charitraheen) से फेमस होने वाली एक्ट्रेस नैना गांगुली (Naina Ganguly) इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट के कारण चर्चाओं में हैं। नैना बोल्ड कंटेंट पर काम करने के लिए जानी जाती हैं। रिसेन्टली उऩ्होंने फोटोशूट (photoshoot) कराया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उऩ्होंने अपने ट्विटर पर कुछ हॉट फोटो पोस्ट की है। नैना अक्सर ही बोल्ड फोटोज ही शेयर करती हैं।

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने दिए ऐसे बोल्ड सीन्स, लोगों देखकर रह गए थे हैरान.. देखिए तस्वीरें

https://twitter.com/NainaGtweets/status/1316989743167463424?ref_src=twsrc%5Etfw

नैना ने एक बिकिनी फोटो (Bikini photos) पोस्ट करते हुए लिखा- मैं समुद्र में खो गई। प्रिंटेड बिकिनी में नैना बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं। बहुत जल्द नैना की फिल्म डेंजरेस रिलीज होने वाली है। नैना ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि ये पहली लेसबियन फिल्म है जो जल्द रिलीज होगी।

https://twitter.com/hashtag/Dangerous?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा नैना ने एक फोटो ब्लैक मोनोकोनी पहनकर फोटोशूट कराया है। ये उनकी फिल्म शूटिंग के दौरान का ही है। नैना ने बताया कि डेंजरेस से एक फोटो। जाहिर है कि फिल्म में नैना एक लेसबियन का किरदार निभाने वाली हैं जो बेहद बोल्ड कैरेक्टर होगा।

https://twitter.com/hashtag/DANGEROUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

नैना ट्विटर पर अपनी फिल्म का प्रमोशन पूरी तरह से कर रही हैं। कई सारे पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि फिल्म डेंजरेस जल्द आ रही है। एक ट्वीट में फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है- अपनी आग को बुझने ना दें, आग बने रहे। नैना की फिल्म के कई सारे पोस्टर्स उन्होंने शेयर किए हैं जो सभी लगभग काफी बोल्ड नजर आ रहे हैं। बता दें कि चरित्रहीन 2 में भी नैना ने बेहद बोल्ड रोल प्ले किया था।

https://twitter.com/NainaGtweets/status/1315661975448219654?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/DangerousLesbians?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘चरित्रहीन 2’ एक्ट्रेस Naina Ganguly का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म से मचाएंगी धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो