script20 दिन तक घंटों चली शूटिंग, 43 टेक के बाद कैसे बना ऑस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ | Naatu Naatu Wins Oscars 2023 Award Song Making in 20 Days 43 Takes Prem Rakshit Film RRR Ramcharan Jn Ntr SS Rajamouli Alia Bhatt Ajay Devgn | Patrika News
बॉलीवुड

20 दिन तक घंटों चली शूटिंग, 43 टेक के बाद कैसे बना ऑस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू नाटू’

Naatu Naatu: निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बज रहा है। नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मिला जिससे फैंस बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि सॉन्ग (Naatu Naatu) कैसे, किसने और कितने दिनों में बनाया गया। जानिए कि आखिर 20 दिन तक घंटों चली शूटिंग के साथ 43 टेक के बाद कैसे बना ऑस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू नाटू’।

Mar 13, 2023 / 12:17 pm

Anju Chaudhary Bajpai

naatu_naatu_song.jpg

Naatu Naatu Song Making

Naatu Naatu Wins Oscars 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में नाटू नाटू गाने ने इतिहास रच दिया है। राजामौली की फिल्म आरआरआर के इस धमाकेदार गाने को प्रेम रक्षित (PremRakshit) ने कोरियाोग्राफ किया है। सॉन्ग नाटू नाटू गाने की मेकिंग 20 दिनों में 43 टेक्स में कंप्लीट हुई है। निर्देशक एसएस ‘राजामौली’ (SS Rajamouli) फिल्म (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचने के बाद ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी अपना परचम लहराया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में छाने के बाद ‘आरआरआर’ ने ‘ऑस्कर’ (Oscar 2023) भी अपने नाम कर दिखाया। यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात है। ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू पर स्पेशल परफॉर्मेंस भी हुई। जिसने पलभर में ही सभी का दिल जीत लिया। फिल्म आरआरआर में इस सॉन्ग पर ‘रामचरण’ (Ramcharan) और ‘जूनियर एनटीआर’ (Jr Ntr) जमकर थिरके थे। इन दोनों ही स्टार्स के फास्ट डांसिंग मोड ने सभी का दिल जीत लिया। अब बताते है कि आखिर कैसे बना ऐतिहासिक गाना ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) इस धमाकेदार गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियाोग्राफ किया है।

कैसे बना ऐतिहासिक गाना नाटू नाटू- इस गाने को शूट करने में कुल 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट की गई थी। इन 20 दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी। हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में प्रेम रक्षित को पूरे दो महीने का समय लगा। प्रेम रक्षित फिल्म निर्देशक राजामौली के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। जब पहली बार राजामौली कोरियोग्राफर प्रेम के पास गाना लेकर गए थे, तब उस पल प्रेम रक्षित थोड़ा डर गए थे, क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी। प्रेम रक्षित ने कहां कि ‘मैं इस प्रेशर में रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें। मुझे दोनों को ही समान एनर्जी में दिखाना था।’

यह भी पढ़ें

Oscars 2023: दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस ऑस्कर रेड कार्पेट लुक



सॉन्ग नाटू नाटू के कोरियोग्राफर ने खुद बताया कि आखिर इस ऐतिहासिक सॉन्ग को बनाने में उन्हें क्या-क्या करना पड़ा। प्रेम रक्षित ने कहा ‘मैंने इस सॉन्ग को एक चैलेंज की तरह लिया है। किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है। हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका और स्टाइल होता है। ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था। इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी। मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे। आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था। मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे। इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था, क्योंकि उनका स्पोर्ट मुझे बहुत साहस देता है।’

https://twitter.com/hashtag/oscars?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कौंन हैं प्रेम रक्षित- ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है। कोरियोग्राफर प्रेम ने इंटरव्यू में कहा कि ‘मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वॉइन की थी। मैं बहुत ही गरीब परिवार से आया हूं। जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं। आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है। ये देश के लिए गौरव की बात है।’


https://twitter.com/hashtag/Oscars?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 20 दिन तक घंटों चली शूटिंग, 43 टेक के बाद कैसे बना ऑस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू नाटू’

ट्रेंडिंग वीडियो