scriptशाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर | Murder Mubarak Actress Karisma Kapoor Rejected These Movies | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर

Karisma Kapoor: 90 के दशक की फेमस स्टार रही हैं करिश्मा कपूर। आज करीना कपूर को तो सब जानते हैं पर बहुत कम लोग हैं जो करिश्मा को पहचानते हैं। करिश्मा ने अपने करियर में एक भारी गलती की, वो थी शाहरुख की फिल्में ठुकराना। अगर वो किंग खान की ये मूवी ना ठुकराती तो आज करीना कपूर या श्रद्धा कपूर से भी बड़ी स्टार होतीं।

Mar 21, 2024 / 03:58 pm

Jaiprakash Gupta

Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर

Karisma Kapoor: 90 के दशक की फेमस स्टार रही हैं करिश्मा कपूर। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) के लिए चर्चा में हैं। Netflix पर रिलीज हुई इस मूवी को इनकी कमबैक मूवी कहा जा रहा है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, इसमें उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आई, लेकिन लाइम लाइट पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान लूट ले गए।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की एक्टिंग लोगों को इसमें ठीक-ठाक लगी है। करिश्मा ने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्में दीं जैसे ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘बिवी नंबर वन’, ‘राजा बाबू’। आज उनकी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) को तो सब जानते हैं पर बहुत कम लोग हैं जो करिश्मा को पहचानते हैं।
यह भी पढ़ें

रजनीकांत ने दिया इशारा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव! बोले- ‘इलेक्शन का समय है और मैं सांस…’

murder_mubarak.jpg

करिश्मा ने अपने करियर में एक भारी गलती की, वो थी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्में ठुकराना। अगर वो किंग खान की कुछ फिल्में ना ठुकराती तो आज करीना कपूर या श्रद्धा कपूर से भी बड़ी स्टार होतीं। करियर के पीक पर करिश्मा कपूर ने शाहरुख की कुछ बड़ी फिल्में ठुकरा दी थीं।
karishma_kapoor.jpg

पहली फिल्म थी ‘कुछ कुछ होता है’(Kuch Kuch Hota Hai)। इस सुपरहिट मूवी में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, अनुपम खेर, काजोल जैसे स्टार्स थे। फिल्म में रानी मुखर्जी ने टीना का रोल प्ले किया था। ये रोल करिश्मा कपूर को भी ऑफर हुआ था। मगर उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी।
kuch-kuch-hota-hai.jpg

दूसरी फिल्म है ‘अशोका’(Asoka)। इस फिल्म में उनकी बहन करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। इस मूवी के लिए शाहरुख पहले ऐश्वर्या रॉय को लेना चाहते थे, लेकिन फिर इसे करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया। करिश्मा के मना करने के बाद फिल्म करीना कपूर के हाथ लग गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की मगर क्रिटिक्स ने इसे बहुत सराहा था।

अगर करिश्मा कपूर ये मूवीज कर लेतीं तो पक्का आज बॉलीवुड पर राज करती राज।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो