बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी ने हर किसी को चौंका दिया था। साल 1973 में राजेश और डिंपल की शादी हुई थी। उस वक्त उनके फैंस के साथ-साथ मशहूर एक्ट्रेस मुमताज़ भी दोनों की शादी की खबर सुनकर हैरान रह गई थीं। मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता था, लेकिन उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ पसंद किया गया था।
दोनों की केमिस्ट्री तो अच्छी थी मुमताज ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें और इंडस्ट्री के दूसरे लोगों को ऐसा लगता था कि राजेश खन्ना अपनी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू (Anju Mahendroo) से शादी करेंगे, मगर अचानक डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर उन्होंने सबको हैरान कर दिया।
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने जब शादी की तो उस समय उनकी उम्र 31 वर्ष थी, जबकि डिंपल महज 16 साल की थीं। फिल्म ‘बॉबी’ (Film Bobby) से डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम ही रखा था, और तकरीबन अपने से आधे उम्र के राजेश से शादी कर पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया। हांलाकि राजेश और डिंपल की शादी ज्याद लंबे वक्त तक न चल सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुमताज़ ने इंटरव्यू में कहा था, ‘राजेश खन्ना की लाइफ में 10 सालों से एक ही महिला थी और वो हैं अंजू महेंद्रू। हर कोई यही सोच रहा था कि काका अंजू से ही शादी करेंगे। लेकिन एक सुबह राजेश ने डिंपल खन्ना के साथ शादी की अनाउंसमेंट करके हर किसी को हैरान कर दिया’।
इंटरव्यू के बीच ही एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के बारे में भी बात की, साथ ही अंजू महेंद्रू को काका के लिए बेस्ट बताया। उन्होंने कहा, “काका उन दिनों अंजू महेंद्रू के प्यार में थे। वह उनसे शादी भी करना चाहते थे। मुझे भी लगता है कि अंजू ही काका के लिए सही इंसान थीं। इस बात में कोई शक नहीं है कि डिंपी एक बहुत ही अच्छी महिला हैं और एक अच्छी पत्नी भी। लेकिन वह उनके लिए बहुत छोटी थीं।”
कहा जाता है कि, स्ट्रगल के दिनों में अंजू महेंद्रू ने राजेश खन्ना का काफी साथ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1966 से 1972 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. इतना ही नहीं डिंपल से शादी के वक्त काका जान बूझकर अपनी बारात अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर गए थे।