एक्टर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि ‘आज जब बच्चे मुझ से कहीं मिलते हैं तो उड़कर दिखाने के लिए कहते हैं’। एक्टर ने आगे कहा कि ‘अगर एक बार आपका ये इमेज टूटा ना, तो बहुत मुश्किल से वापस आएगा। फिर चाहे आप पठान बनाओ। मुगले आज़म बनाओ या चाहे महाभारत बनाओ। वो आपका कर्म आपको छोड़ेगा नहीं। लोगों के सेंटिमेंट को छोड़ोगे तो भुगतना तो पड़ेगा’।
अपार सफलता के बाद भी अपने दौर की ‘अंडररेटेड एक्ट्रेस’ थीं Rakhee Gulzar, इस एक खामी की वजह से हमेशा रहीं पीछे
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘आमिर ने इंडस्ट्री की दर्जनों फिल्मों में काम किया है। एक दिन अचानक उनकी पत्नी को देश में रहने से डर लगने लगता है। उनका लगता है कि ये देश रहने के लायक नहीं है’। एक्टर आमिर के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं कि ‘ये वही आदमी है जो ‘सत्यमेव जयते’ जैसे शो में बड़ी-बड़ी बातें किया करता था। शो में बड़े-बड़े लोगों को बुला कर उनके सेंटिमेंट्स की बातें किया करता था। इस इंसान ने इसी देश में रह कर इतना कमाया और आज वो आदमी कहता है कि उसकी पत्नी को यहां रहने में डर लगता है। अरे भई ये बेडरूम की बात है। अपने बेडरूम तक रखिए न’।
साथ ही मुकेश खन्ना ने फिल्म बनाने वाले डायरेक्ट्स और प्रोड्यूसर्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘फिल्म बनाने वाले ये सो कॉल्ड डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ओवर कॉन्फिडेंट हो चुके हैं। ये अब केवल एक ही धर्म को खास तौर पर टारगेट बना रहे हैं। इनको लगता है कि इसको पंच मारो। थोड़ा सा हल्ला होगा, लेकिन फिर हमारी फिल्म चल जाएगी। इसीलिए इस सोच को रोकना बहुत जरूरी है’।
एक्टर ने आगे कहा कि ‘अगर आप फिल्म बना रहे हैं तो इसलिए आप केवल एक धर्म विशेष को ही टारगेट नहीं कर सकते हैं’। एक्टर ने कहा कि ‘अगर आपके पास अपना ओरिजनल कंटेंट नहीं है तो फिल्म न बनाए, लेकिन किसी फिल्म का कॉपी न बनाए। साउथ इंडस्ट्री अपनी कहानियां लिखती और बनाती हैं और हम उन्हीं का रीमेक बना देते हैं, तो क्या फायदा हुआ काम करने का’।