उनका बेबी बंप क्लियरली नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स यही पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘वह प्रेग्नेंट लग रही हैं।’
उर्फी जावेद ने अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मांगी माफी
एक और ने लिखा -एक और बेबी।एक अन्य यूजर ने लिखा -क्या ये प्रेग्नेंट हैं? गुड न्यूज जल्दी आने वाली है। लुक की बात करें तो श्लोका एक गोल्डन की साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्होंने इसे कॉन्ट्रास्टिंग सिल्क दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था और इसे शॉल की तरह लपेटा था। उनके लुक को डायमंड डैंगलर्स और मांग टीका से सजाया गया था।
अकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने 9 मार्च 2019 को शादी की थी। इनकी शादी खूब चर्चा में रही थी। 10 दिसंबर 2020 में को श्लोका ने बेटे पृथ्वी अंबानी को जन्म दिया था।