scriptमृणाल ठाकुर का चौंकाने वाला खुलासा, शादी से पहले बनीं 8 साल की बेटी की मां, बोलीं- अब जो पैदा होगा वो दूसरा बच्चा होगा | Mrinal Thakur shocking revelation she became the mother of 8 year old daughter before marriage | Patrika News
बॉलीवुड

मृणाल ठाकुर का चौंकाने वाला खुलासा, शादी से पहले बनीं 8 साल की बेटी की मां, बोलीं- अब जो पैदा होगा वो दूसरा बच्चा होगा

Mrunal Thakur Daughter: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मृणाल ठाकुर कहती हैं, “वो मेरी पहली बच्ची है, अब जब भी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा होगा।

मुंबईAug 08, 2024 / 09:06 am

Vikash Singh

Mrunal Thakur Affair News: मृणाल ठाकुर का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है, जिनमें कुशाल टंडन, सिंगर बादशाह, और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मृणाल विराट कोहली के प्रति भावनाएं रखती थीं, लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए अपील की थी कि ऐसी अफवाहें न चलाई जाएं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मृणाल एक नन्ही बच्ची को अपनी बताते हुए कहती हैं कि वो उनकी पहली बच्ची है।

8 साल की बच्ची की मां बनीं मृणाल ठाकुर

32 साल की मृणाल ठाकुर अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधी हैं, लेकिन उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह एक 8 साल की बच्ची की मां बन गई हैं। इस बात का खुलासा मृणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृणाल ने कहा कि अब जो भी बच्चा दुनिया में आएगा, वह उनका दूसरा बच्चा होगा।
mrunal thakur image

क्या कहा मृणाल ने अपनी बच्ची के बारे में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मृणाल ठाकुर कहती हैं, “वो मेरी पहली बच्ची है, अब जब भी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा होगा। क्योंकि वो मेरी पहली औलाद है। आप ऐसा बॉन्ड डेवलप कर लेते हैं। वो मुझे यशना कहती है या Mmmm कहती है। वो बहुत अच्छी है और बस आंखों से ही बोलती है। उससे सीखना बहुत खूबसूरत है, उस नादान को नहीं पता कि उसने मुझे सिखाया है।”

कौन है मृणाल की पहली संतान?

मृणाल ठाकुर की पहली संतान के रूप में जो बच्ची है, वह 8 साल की है। इस बच्ची का नाम कियारा खन्ना है और वह एक चाइल्ड एक्ट्रेस हैं। मृणाल ने कियारा के साथ साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हाय नन्ना’ में काम किया था। इस फिल्म में मृणाल ने ‘यशना’ का रोल निभाया था और कियारा ने ‘माही’ का किरदार।
यह भी पढ़ें: Border 2 News: ‘बॉर्डर 2’ होगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म, सनी देओल के साथ ये नाम काटेंगे गदर

कियारा का प्यार भरा संदेश

वायरल हो रहे वीडियो को खुद कियारा खन्ना ने शेयर किया था, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर मृणाल ने भी रेड इमोजी शेयर की थी। कियारा ने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, “आपको पाकर आभारी और शुक्रगुजार हूं एम. मैं आपसे और ज्यादा प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करती हूं। जल्द ही मुझसे मिलो। मैं तुम्हें पाकर बहुत धन्य महसूस करती हूं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मृणाल ठाकुर का चौंकाने वाला खुलासा, शादी से पहले बनीं 8 साल की बेटी की मां, बोलीं- अब जो पैदा होगा वो दूसरा बच्चा होगा

ट्रेंडिंग वीडियो