ये है ‘गली गुलियां’ की कहानी
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ एक साइकोलॉजिकल ड्रामा मूवी है। हाल ही में इस मूवी का दमदार ट्रेलर भी जारी हुआ है। साथ ही इसमें मनोज की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त दिख रही है। बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक दीपेश जैन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इस मूवी के लिए बीते दिनों ही मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
ये है ‘लैला मजनू’ की कहानी
निर्माता इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म ‘लैला मजनू’ की कहानी दुनिया की सबसे मशहूर प्रेम कहानियों में से एक है। ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल होते हैं। माना जाता है कि ये प्रेमी जोड़ा पाकिस्तान से संबंध रखता था और ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि मजनू की मौत के बाद लैला ने मजनू के शव के पास जाकर दम तोड़ दिया था। इस मूवी को साजिद अली निर्देशित कर रहे हैं।
सिंगल मदर ईला की है कहानी
आनंद गांधी के गुजराती प्ले ‘बेटा कगाडो’ पर बन रही फिल्म ‘हैलीकॉप्टर ईला’ एक सिंगल मदर ईला की लाइफ पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बेटे के लिए अपने सपनों को भुला देती है और वही बेटा जब बड़ा हो जाता है तो उसे अपनी मां का प्यार घुटन लगने लगता है। बता दें कि इस मूवी में काजोल लीड रोल अदा कर रही हैं। वहीं यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बहरहाल, इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर पाएगी।