script‘लैला मजनू’, ‘हैलीकॉप्टर ईला’ और ‘गली गुलियां’ में होगी घमासान टक्कर, तारीख हुई तय | Movies Release in September: laila majnu, helicopter eela galiguleiyan | Patrika News
बॉलीवुड

‘लैला मजनू’, ‘हैलीकॉप्टर ईला’ और ‘गली गुलियां’ में होगी घमासान टक्कर, तारीख हुई तय

इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

Aug 21, 2018 / 02:16 pm

Rahul Yadav

Bollywood Movies

Bollywood Movies

मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग मूवी ‘गली गुलियां-इन द सैडोज’ जल्द लेकर आ रहे हैं जो कि इम्तियाज अली की फिल्म ‘लैला मजनू’ और अजय देवगन की मूवी ‘हैलीकॉप्टर ईला’ के साथ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस यानी की 15 अगस्त के मौके पर दो फिल्में अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की मूवी ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज हुई है। इन दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर चल रही है। इसका खामियाजा दोनों ही फिल्म मेकर्स को उठाना पड़ रहा है।

ये है ‘गली गुलियां’ की कहानी

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ एक साइकोलॉजिकल ड्रामा मूवी है। हाल ही में इस मूवी का दमदार ट्रेलर भी जारी हुआ है। साथ ही इसमें मनोज की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त दिख रही है। बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक दीपेश जैन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इस मूवी के लिए बीते दिनों ही मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

ये है ‘लैला मजनू’ की कहानी

निर्माता इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म ‘लैला मजनू’ की कहानी दुनिया की सबसे मशहूर प्रेम कहानियों में से एक है। ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल होते हैं। माना जाता है कि ये प्रेमी जोड़ा पाकिस्तान से संबंध रखता था और ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि मजनू की मौत के बाद लैला ने मजनू के शव के पास जाकर दम तोड़ दिया था। इस मूवी को साजिद अली निर्देशित कर रहे हैं।

सिंगल मदर ईला की है कहानी

आनंद गांधी के गुजराती प्ले ‘बेटा कगाडो’ पर बन रही फिल्म ‘हैलीकॉप्टर ईला’ एक सिंगल मदर ईला की लाइफ पर आधार‍ित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बेटे के लिए अपने सपनों को भुला देती है और वही बेटा जब बड़ा हो जाता है तो उसे अपनी मां का प्यार घुटन लगने लगता है। बता दें कि इस मूवी में काजोल लीड रोल अदा कर रही हैं। वहीं यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बहरहाल, इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर पाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘लैला मजनू’, ‘हैलीकॉप्टर ईला’ और ‘गली गुलियां’ में होगी घमासान टक्कर, तारीख हुई तय

ट्रेंडिंग वीडियो