विवादों के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को कुछ राज्यों को छोड़कर देशभर में रिलीज हो गई। फिल्म रिलीज होते ही लीक भी हो गई। इस फिल्म को किसी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर सिनेमाहॉल से ही लाइव कर दिया। फिल्म ‘पद्मावत’ को जाटों का अड्डा नाम के फेसबुक पेज से लाइव किया गया। हालांकि खबर फैलने के बाद इस फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया गया। इसके बावजूद यह फिल्म इंटरनेट पर गलत तरीके से अभी भी दिखाई जा रही है। यह फिल्म इंटरनेट पर टीवीएम प्ले डॉट कॉम पर दिखाई जा रही है। व्हाट्सएप के ग्रुप्स में इसका URL शेयर किया जा रहा है। फिल्म ‘पद्मावत’ ने रविवार को 30 से 32 करोड़ का कारोबार किया और इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई 115 करोड़ पहुंच गई है।
इस URL पर क्लिक करते ही फिल्म ‘पद्मावत’ चलने लगती है। बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म 6 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। बता दें कि इस फिल्म ने अब तक 115 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अगर यह फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होती तो इसे और ज्यादा स्क्रीन्स मिलती और इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ और ही होता। खैर यह फिल्म अब भी बॉक्स-ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘पद्मावत’ के 4 दिन के कलेक्शन की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
विदेशों में भी फिल्म पद्मावत अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने विदेशों में बाहुबली 2, दंगल और पीके जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड दिए हैं। ‘पद्मावत’ पहले वीकेंड में लगभग 30 करोड़ का कारोबार करते हुए उत्तर अमेरिका की नंबर 1 पर आ गई है। दरअसल ‘पद्मावत’ उत्तरी अमेरिका में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यहां पर इस फिल्म ने ‘दंगल’ और ‘पीके’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।