इन सब को पछाड़ ’12th Fail’ ने किया टॉप
2023 में दुनिया भर की वो सभी फिल्में जिन्हें कम से कम 20,000 यूजर्स वोट मिले हैं उनमें से ’12वीं फेल’ को सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई है। 2023 की हाई रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर 12वीं फेल है। इसके बाद 7.6 रेटिंग के साथ शाहरुख खान की ‘डंकी’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ है।
इसके साथ 7.1 रेटिंग के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रो की ‘मिशन मजनू’ है। ‘जवान’ की रेटिंग 7 तो ‘एनिमल’, ‘टाइगर 3’ और ‘गांधी गोडसे एक यु्द्ध’ की 6.8 रेटिंग मिली है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को 6.7 तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को 6 रेटिंग मिली है। ‘द आर्चीज’ और को 5.9 रेटिंग तो वहीं, सनी देओल की ‘गदर 2’ 5.2 रेटिंग दी गई है।
ये फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में भी चल रही है। टॉप रेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट में भी ये नंबर वन पर आ चुकी है। इसके बाद नंबर 2 पर ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस’ (एनिमेटेड) 9.2 रेटिंग के साथ है। तीसरे पर ‘नायकन’ 8.6, चौथे पर अमोल पालेकर की ‘गोल माल’ 8.5 और ‘रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट’ 8.7 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है।
ये रहा ’12वीं फेल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एक तरफ जहां ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में अपना ड्रीम रन एंजॉय कर रही है। वहीं इसके ओटीटी रिलीज पर भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ की कमाई के साथ बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। फिल्म की डिजिटल रिलीज और फैन्स के प्यार ने इसे 2023 के लिए आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर पहुंचा दिया है।