फिल्म की कहानी हैदराबाद के एक छोटे-से गांव में रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक 14 साल की नाबालिग लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पिता उसे चंद रुपयों के लिए एक महिला को बेच देते हैं। वह महिला मुनाफा कमाने के लिए उसे दलाल के हाथों में सौंप देती है।
इसके बाद लक्ष्मी एक कोठे में पहुंच जाती है जहां उसके साथ बार-बार बलात्कार और ढेरों जुल्म होते हैं। लेकिन वह फिर भी नहीं टूटती। लड़की एक एनजीओ की सहायता से स्टिंग ऑपरेशन करवाकर उनकी कैद से निकलती है और उन्हें अदालत तक पहुंचाती है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर ने 14 साल की लक्ष्मी का किरदार निभाया है। कोठे की मालकिन के रोल में शेफाली शाह नजर आई हैं। इस फिल्म का निर्देशन नागेश कुकनूर ने किया है।