पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम ( Poonam Pandey Instagram ) पर वीडियो को शेयर कहते हुए कहा कि ‘उन्होंने पिछली रात तीन फिल्मों को एक साथ देखा। जिन्हें देखने में उन्हें काफी मजा आया। लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने फोन कर उनकी गिरफ्तारी के बारें में भी पूछा। वीडियो में पूनम ने यह भी कहा कि उनकी चिंता मत करो। वह घर पर हैं और पूरी तरह से ठीक है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘दोस्तों मैंने सुना है मुझे अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि मैंने पिछली रात मूवी मैराथन किया है।’
खबरों की माने तो बीते दिन पूनम पांडे अपने दोस्त सैफ अहमद ( Poonam Friend Saif Ahmed ) संग सड़को पर घूम रही थी। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उन्होंने गाड़ी को जब्त कर दोनों को गिफ्तार कर लिया। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने उन पर धारा 188, 269 और 51 ( B ) के तहत मामला दर्ज किया।