scriptगिरफ्तारी के बाद सामने आया Poonam Pandey का वीडियो, बोलीं- ‘मेरी चिंता मत करो ठीक हूं मैं’ | Model Poonam Pandey Made A Video About Her Arrest | Patrika News
बॉलीवुड

गिरफ्तारी के बाद सामने आया Poonam Pandey का वीडियो, बोलीं- ‘मेरी चिंता मत करो ठीक हूं मैं’

पूनम पांडे ( Poonam Pandey ) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
वीडियो में गिरफ्तारी की बात को बताया झूठ

May 12, 2020 / 08:06 am

Shweta Dhobhal

Poonam pandey Shared New Video On Instagram

Poonam pandey Shared New Video On Instagram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमेशा बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाली मॉडल पूनम पांडे ( Poonam Pandey ) की बीते दिन गिरफ्तारी की खबरों ने एक बार फिर सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। जिसे सुन काफी लोग हैरान भी हो गए थे। बताया जा रहा था कि लॉकडाउन में बेवजह दोस्त के साथ घूमने पर पूनम को गिरफ्तार ( Poonam Arrest ) किया गया है। साथ ही उनके दोस्त के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अब इस बीच पूनम पाड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने इस पूरी ही घटना पर बात की।

पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम ( Poonam Pandey Instagram ) पर वीडियो को शेयर कहते हुए कहा कि ‘उन्होंने पिछली रात तीन फिल्मों को एक साथ देखा। जिन्हें देखने में उन्हें काफी मजा आया। लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने फोन कर उनकी गिरफ्तारी के बारें में भी पूछा। वीडियो में पूनम ने यह भी कहा कि उनकी चिंता मत करो। वह घर पर हैं और पूरी तरह से ठीक है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘दोस्तों मैंने सुना है मुझे अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि मैंने पिछली रात मूवी मैराथन किया है।’

खबरों की माने तो बीते दिन पूनम पांडे अपने दोस्त सैफ अहमद ( Poonam Friend Saif Ahmed ) संग सड़को पर घूम रही थी। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उन्होंने गाड़ी को जब्त कर दोनों को गिफ्तार कर लिया। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने उन पर धारा 188, 269 और 51 ( B ) के तहत मामला दर्ज किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गिरफ्तारी के बाद सामने आया Poonam Pandey का वीडियो, बोलीं- ‘मेरी चिंता मत करो ठीक हूं मैं’

ट्रेंडिंग वीडियो