scriptMirzapur 3 Release Date Postponed: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट पर लगा ब्रेक! मेकर्स का बड़ा अपडेट | Mirzapur 3 Release Date Postponed guddu pandit pankaj tripathi fans upset | Patrika News
बॉलीवुड

Mirzapur 3 Release Date Postponed: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट पर लगा ब्रेक! मेकर्स का बड़ा अपडेट

Mirzapur 3 Release Date Postponed: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट को लेकर जो अपडेट आया है उसे सुनकर फैंस निराश हो सकते हैं। 

मुंबईJun 03, 2024 / 01:43 pm

Priyanka Dagar

Mirzapur 3 Release Date Postpone

Mirzapur 3 Release Date Postpone

Mirzapur 3 Release Date Postponed:  प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर फैंस जितने खुश थे वह सभी दुखी होने वाले है। खबर है कि ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। मिर्जापुर के पहले के 2 सीजन काफी शानदार रहे थे। पहला सीजन साल 2018 में आया था और दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। अब तीसरे सीजन का इंतजार फैंस 4 साल से कर रहे हैं। फैंस को लगा था कि ‘पंचायत 3’ के बाद ‘मिर्जापुर 3’ ओटीटी पर दस्तक दे देगी, पर ऐसा शायद नहीं होगा।

‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन? (Mirzapur 3 Release Date Postponed)

‘मिर्जापुर 3’ को लेकर मेकर्स कई दिनों से एक सीरीज चला रहे थे इसमें हर कैरेक्टर से पूछा जा रहा था कि ‘पार्ट 3’ कब रिलीज होगा? चाहे वह दद्दा त्यागी हों या जेपी यादव अपने-अपने तरीके से हर कोई अलग-अलग तारीख बता रहा था। अब प्राइम वीडियो की तरफ से जो टीजर आ रहे हैं जिसने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। अब माना जा रहा है कि ‘मिर्जापुर सीजन 3’ जून के महीने में भी रिलीज नहीं होगा और इसे एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

‘मिर्जापुर 3’ OTT पर कब होगी रिलीज? सामने आया ये अपडेट, वीडियो देख फैंस हुए खुश

Mirzapur 3 Release Date Postpone
‘मिर्जापुर 3’ को लेकर अब माना जा रहा है कि ये सीरीज जुलाई के बाद ही रिलीज की जाएगी। इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज होगा। वहीं, गुड्डू पंडित ने हिंट दिया है कि वह ‘सीरीज 3’ में एक अलग अवतार में नजर आने वाले है। उन्हें पूरी इज्जत चाहिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mirzapur 3 Release Date Postponed: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट पर लगा ब्रेक! मेकर्स का बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो