scriptMirzapur 3: नहीं दिखेगा मुन्ना भैया का किरदार! दिलचस्प होगी सीरीज 3, जानिए सबसे बड़ा ट्विस्ट | Mirzapur 3: Munna Bhaiya will die in Mirzapur Series 3 | Patrika News
बॉलीवुड

Mirzapur 3: नहीं दिखेगा मुन्ना भैया का किरदार! दिलचस्प होगी सीरीज 3, जानिए सबसे बड़ा ट्विस्ट

Mirzapur 3: मुन्ना भैया का टशन पूरी ‘मिर्जापुर’ की जान है। लोगों को दोनों सीजन में उनका रोल काफी पंसद आया था। ऐसे में सबके दिमाग में एक ही सवाल है कि आने वाले सीजन मुन्ना भैया नजर आएंगे या नहीं?

Jun 17, 2023 / 03:20 pm

Priyanka Dagar

munna.jpg

Mirzapur 3

Mirzapur 3: भारत में लोगों को ओटीटी वेबसीरीज का चस्का लगाने वाली सीरीज का जिक्र किया जाए तो उनमें ‘मिर्जापुर’ का नाम सबसे पहले आएगा। फैंस को अब ‘मिर्जापुर-3’ का इंतजार है। फैंस बेकरार हैं आखिर पंकज त्रिपाठी, अली फजल और विक्रांत मैसी की ‘मिर्जापुर 3’ कब आएगी और इस बार कहानी क्या होगी। इस सीरीज को लेकर एक्ट्रेस ईशा तलवार ने बड़े खुलासे किए हैं। आइए बताते हैं ‘मिर्जापुर 3’ की कास्ट ने खुद सीरीज को लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है।
मिर्जापुर 3′ में कौन सा किरदार होगा दमदार
सीजन 3 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबकी अपनी थ्योरी है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि आने वाले सीजन में क्योंकि गुड्डू घायल है और अपने भाई और पत्नी का बदला लेने के लिए बेकरार है। मुन्ना की पत्नी माधुरी मुख्यमंत्री बन चुकी है। तो अब दर्शकों के दिमाग में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर सत्ता किसे मिलेगी और कौन सा किरदार सबसे दमदार होगा।
मुन्ना भैया की मौत
बीते दिनों शो में माधवी यादव का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार ने खुलासा किया था कि ‘मिर्जापुर 3’ अपने आप में एक शक्तिशाली शो है जिसमें अजीबोगरीब ट्विस्ट और टर्न हैं, यह एक बदला, फैमिली ड्रामा से भरपूर परफेक्ट शो है। बता दें ईशा ‘मिर्जापुर’ में माधुरी यादव की भूमिका निभा रही हैं।
सीजन 3 में वह मुन्ना भैया की विधवा के रूप में नज़र आएंगी और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) से भिड़ेंगी। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि मुन्ना सच में मर चुका है।
क्या नहीं दिखेगा मुन्ना का टशन
आपको बता दें कि अगर आप सोच रहे हैं आने वाले सीजन मुन्ना भैया यानी दिव्यंदु शर्मा का रोल नजर नहीं आएगा, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। क्योंकि कहानी को कुछ इस तरह से ट्विस्ट किया गया है कि इसमें मुन्ना गोली लगने के बाद भी नजर आने वाला है। अब वह फ्लैश बैक में नजर आएगा या फिर अगली कहानी में यह तो आप सीरीज देखकर ही बता पाएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mirzapur 3: नहीं दिखेगा मुन्ना भैया का किरदार! दिलचस्प होगी सीरीज 3, जानिए सबसे बड़ा ट्विस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो