सीजन 3 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबकी अपनी थ्योरी है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि आने वाले सीजन में क्योंकि गुड्डू घायल है और अपने भाई और पत्नी का बदला लेने के लिए बेकरार है। मुन्ना की पत्नी माधुरी मुख्यमंत्री बन चुकी है। तो अब दर्शकों के दिमाग में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर सत्ता किसे मिलेगी और कौन सा किरदार सबसे दमदार होगा।
बीते दिनों शो में माधवी यादव का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार ने खुलासा किया था कि ‘मिर्जापुर 3’ अपने आप में एक शक्तिशाली शो है जिसमें अजीबोगरीब ट्विस्ट और टर्न हैं, यह एक बदला, फैमिली ड्रामा से भरपूर परफेक्ट शो है। बता दें ईशा ‘मिर्जापुर’ में माधुरी यादव की भूमिका निभा रही हैं।
आपको बता दें कि अगर आप सोच रहे हैं आने वाले सीजन मुन्ना भैया यानी दिव्यंदु शर्मा का रोल नजर नहीं आएगा, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। क्योंकि कहानी को कुछ इस तरह से ट्विस्ट किया गया है कि इसमें मुन्ना गोली लगने के बाद भी नजर आने वाला है। अब वह फ्लैश बैक में नजर आएगा या फिर अगली कहानी में यह तो आप सीरीज देखकर ही बता पाएंगे।