मीनू मुमताज ने 1950 और 1960 के दशक की कई हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से एक नर्तकी और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी। 26 अप्रैल 1942 को जन्मी मीनू मुमताज का आज 80वां जन्मदिवस है।
बतौर डांसर रखा बॉलीवुड में कदम मीनू मुमताज ने साल 1955 में आई फिल्म ‘घर घर में दिवाली’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक डांसर का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान फिल्म ‘सखी हातिम’ से मिली। इसके बाद उन्हें ‘ब्लैक कैट’ (1959) में बलराज साहनी के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया। धीरे-धीरे मीनू सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं और उन्हें कागज के फूल (1959), चौधविन का चांद (1960), साहिब बीबी और गुलाम (1962), याहुदी (1958), ताजमहल (1963), गजल (1964) जैसी फिल्मों में देखा गया। बता दें कि मुमताज को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था।
कई बड़े सितारों का साथ किया काम मीनू मुमताज ने देव आनंद से लेकर गुरु दत्त तक कई बड़े सितारों संग काम कर चुकी थी। उन्हें बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर दीपिका रानी ने ब्रेक दिया था। मुमताज के भाई महमूद बॉलीवुड के जाने माने कॉमिक ऐक्टर थे। मुमताज अपने भाई के साथ भी फिल्मों में काम कर चुकी थी।
इस कारण भाई संग किया था रोमांस सगे भाई बहन होने के बावजूद मुमताज और महमूद को आपस में रोमांस करना पड़ा था। ऐसा उन्होंने अपनी फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के लिए किया था। 1958 में रिलीज हुई इस फिल्म में मुमताज और महमूद एक दूसरे के अपोजिट थे। ऐसे में फिल्म और स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते उन्हें आपस में ऑन-स्क्रीन रोमांस करना पड़ा था। एक अच्छे एक्टर होने के नाते दोनों ने इस काम के लिए इनकार नहीं किया।
विवादों में आ गए थे भाई-बहनभाई बहन का इस तरह रोमांस करना कई लोगों को पसंद नहीं आया था। उन्होंने भले ऑनस्क्रीन फिल्म की स्टोरी के लिए ये किया हो लेकिन कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही थी। वे इसे लेकर तरह तरह की बातें बना रहे थे। ऐसे में दोनों के रोमांस को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। भाई-बहन और फिल्म सुर्खियों में आ गई। वैसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी रही। फिर समय के साथ धीरे-धीरे ये विवाद थम भी गया। लोग बाद में इस बारे में भूल गए और दोनों भाई बहनों को बाकी की फिल्मों के लिए खूब प्यार दिया।
पहले ट्यूमर फिर कैंसर की वजह से हुआ निधनवहीं, अगर मीनू मुमताज के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 जून 1963 को एक फिल्म निर्देशक एस अली अकबर से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थी। जांच में पता चला कि उन्हें ट्यूमर है लेकिन उनका ऑपरेशन हुआ तो वो ठीक हो गई थीं। इसके बाद वो कनाडा में रहने लगी थीं लेकिन 23 अक्तूबर, 2021 की सुबह को वो हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गईं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मीनू मुमताज को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक इंफेक्शन भी हो गया था, जिसके बाद उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी।