अनुपम के परिजनों की गुजारिश पर अब उन्हें मदद मिलनी शुरू हो गई है। एक्टर के भाई अनुराग ने जानकारी दी कि (sonu sood and manoj bajpayee help anupam shyam)मनोज बाजपेयी ने तुरंत इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक उनके इलाज के लिए तीन लाख रुपये की आवश्यक्ता पड़ सकती है।
कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी जनों की मदद के लिए किसी अवतार की तरह एक्टर सोनू सूद ने सहायता की थी, अब स्टार सोनू सूद (sonu sood help anupam shyam)भी अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे आये हैं। एक्टर मनोज जोशी ने अनुपम श्याम की बीमारी की जानकारी ट्वीटर पर दी और सोनू सूद को टैग कर मदद की गुजारिश की थी। जिसको देख कर सोनू ने अनुपम के इलाज के लिए डॉक्टर्स से संपर्क किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई महीने से बीमार चल रहे अनुपम श्याम की सोमवार रात में अचानक हालत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर गए थे। उन्हें अस्पताल लेजाने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।
अनुपम श्याम के काम की बात करें तो फिल्म ‘सरदारी बेगम’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘दुश्मन’, ‘सत्या’, ‘दिल से’, ‘जख्म’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘कच्चे धागे’, ‘नायक’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जम कर तारीफ हुई है। अनुपम श्याम की आखिरी फ़िल्म ‘706’ सन 2019 में रिलीज हुई जिसमें एक्टर का किरदार सभी ने पसंद किया था।