script‘एडल्ट स्टार’ कहे जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी, सालों पहले जातिवाद का हुए थे शिकार | Manoj Bajpayee angry at being called adult star was a victim of casteism years ago | Patrika News
बॉलीवुड

‘एडल्ट स्टार’ कहे जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी, सालों पहले जातिवाद का हुए थे शिकार

हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने खुद को एडल्ट स्टार कहे जाने पर बात की है। अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन में बिजी मनोज बाजपेयी ने सालों पहले हुई कई घटनाओं पर बयान दिया है।

मुंबईMay 11, 2024 / 11:01 am

Prateek Pandey

एडल्ट स्टार कहे जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी

एडल्ट स्टार कहे जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज बाजपेयी नामचीन सितारों में शामिल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को ‘एडल्ट स्टार’ कहे जाने से लेकर जातिवाद का शिकार होने तक के ढेरों घटनाएं बताईं।

एडल्ट स्टार कहे जाने पर भड़के मनोज

मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म की थी जिसका नाम फरेह था और वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी। उन्होंने बताया, ‘किसी ने उस फिल्म पर लिखा, ‘अब सत्या के भीखू मात्रे एडल्ट स्टार बन गए हैं’। किसी भी समीक्षक को इतना गंदा कहने का अधिकार नहीं है। आप मेरी फिल्म को लेकर बोलो कि यह कैसे बनी है। मुझे एडल्ट स्टार कैसे बना सकते हैं? मैंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया कि आप मुझे ऐसा बोलो। अब मेरी फिल्मोग्राफी सभी को देखने के लिए मौजूद है आपको अपने उत्तर वहां मिल जाएंगे।”
यह भी पढ़ें

विवादों में घिरी रवि किशन स्टारर लापता लेडीज! इस डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

इन दिनों मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह एक क्राइम एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसका जबरदस्त ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। आपको बता दें, मूवी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘एडल्ट स्टार’ कहे जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी, सालों पहले जातिवाद का हुए थे शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो