उन्होंने कहा, ‘हम अपने इतिहास से ही सबकुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि जो कुछ पहले हुआ होता है वह भविष्य में भी सामने आता है। लगभग एक हजार साल बाद भी यह कहानी प्रासंगिक है।’ यह फिल्म तमिल इतिहास पर है तो क्या भारत के बाकी हिस्से की ऑडियंस के लिए मणि रत्नम ने कहानी में कुछ चेंज किया? इसके जवाब में वह कहते हैं, ‘नॉवल ऐतिहासिक तथ्यों पर नहीं है बल्कि यह एक फिक्शन है। ‘
ट्रोल होने पर झल्लाईं नेहा कक्कड़
उन्होंने आगे कहा कि ‘कई किरदार रीयल हैं जबकि कल्कि जैसे कई किरदार फिक्शन हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म में संतुलन बनाने के लिए काफी हैं।’फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम भी दिखेंगे। हालांकि फिल्म में आपको अजय देवगन की आवाज भी सुनने को मिलेगी जिसका खुलासा खुद मणि रत्नम ने किया। उन्होंने बताया कि ‘मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 2 और लोगों को शुक्रिया कहना है। एक हैं अनिल कपूर जिन्होंने ट्रेलर में अपनी आवाज दी है और दूसरे अजय देवगन जिन्होंने फिल्म में अपनी आवाज दी है। ‘
इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन और डायरेक्टर मणि रत्नम काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और युद्ध की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म का कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।