मंदिरा की बेटी पर यूजर का भद्दा सवाल
मंदिरा बेदी की बेटी तारा पर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए जिसे लेकर एक्ट्रेस का गुस्सा साफ नजर आया। ट्रोलर्स ने मंदिरा से पूछा कि मैडम किस स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी प्रॉप बेटी को गोद लिया है। मंदिरा ने इसका जवाब देते हे लिखा- ऐसे लोगों को स्पेशल मेंशन करने की जरूरत है। वाह तुम्हे मेरी अटेंशन मिल गई। यू पीस ऑफ शिट।
ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य के साथ दिशा परमार ने मनाया अपना पहला ‘गुड़ी पड़वा’, सास से मिला खास तोहफा.. देखें वीडियो
मंदिरा ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास
मंदिरा से दूसरे यूजर ने पूछा- गोद लिए हुए स्ट्रीट के बच्चे असहस महसूस करते हैं। तुम जैसे लालची लोग इस गरीब बच्ची को डरा रहे हो। मंदिरा ने भी ट्रोलर को जवाब में कहा कि मॉडल नागरिक की तरफ से भी। ये खुद को राजेश त्रिपाठी बताता है जो साफतौर पर इसका नाम नहीं है क्योंकि इन लोगों की तरह बीमार लोग सबसे बड़े डरपोक भी होते हैं। जिन्हें गुमनामी में छिपकर सिर्फ अपनी जुबान चलानी आती है।
मंदिरा ने पिछले साल तारा को लिया था गोद
बता दें कि मंदिरा ने पिछले साल नवंबर महीने में तारा को गोद लिया था। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। मंदिरा को पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम वीर है। पिछले दिनों मौनी रॉय की शादी लेकर फैमिली मीटिंग भी मंदिरा के घर पर ही हुई थी। मंदिरा और मौनी बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों अक्सर ही वेकेशन भी इंजॉए करने साथ जाती हैं। यहां तक कि मौनी ने अपना जन्मदिन भी मंदिरा के साथ सेलिब्रेट किया था।