हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में पुरुषों ने उन्हें सेक्सवली प्रपोज़ किया है, इस पर बेबाक़ तरीक़े से जवाब देते हुए मल्लिका ने कहा कि जिस इमेज को उन्होंने अपने लिए बनाया हैं। उसके कारण लोग उनसे दूर रहें उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने इसका बोहोत ज़्यादा सामना नहीं किया है लेकिन मुझे लगता है कि वह सभी मुझ से डरते हैं। मुझे प्रपोज़ल देने से पहले लोग डर जाते हैं।
मल्लिका से जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सक्रिय रूप से उन लोगों से दूर रहने की कोशिश की है, इस पर मल्लिका जवाब देते हुए कहती है कि “ मैंने हमेशा ऐसा किया है मैं अपने आपको लोगों से दूर रखा हैं। मैं कभी बॉलीवुड पार्टियों में नहीं गई मैं किसी फ़िल्म मेकर या डायरेक्टर के साथ रात में होटल के कमरे या रात में ऑफ़िस में नहीं मिली।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने सोचा की जो मेरी क़िस्मत में होगा वो मुझे मिल जाएगा। मुझे ये सब करने की ज़रूरत नहीं हैं। एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कई पॉपुलर स्टार्स ने उन्हें कई बड़े फ़िल्म से भी प्रोजेक्ट से रिप्लेस भी किया गया था।
यह भी पढ़े-
किसी को मिलते हैं 135 करोड़ तो कोई लेता है फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा, इतनी हैं स्टार्स की फीस एक्ट्रेस ने इस बात का ख़ुलासा भी किया कि उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। क्योंकी हीरो चाहते थे कि वह उनके साथ इंटीमेट हो। लेकिन मल्लिका इन सब चीज़ों से दूर रहना चाहती थी। यहाँ तक कि एक एक्टर ने मल्लिका से यह भी कह दिया कि जब आप यह बड़े पर्दे पर यह सब कर सकती है तो मेरे साथ निजी तौर पर ऐसा करने में क्या दिक़्क़त हैं। इन सबके चलते मल्लिका ने कई सारे प्रोजेक्ट खो दिया।