Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का बेटा अरहान खान अपने शोबिज का सफर शुरू करने वाले हैं। अरहान खान जल्द ही अपना पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’ (Dumb Biryani) ला रहे हैं। इस शो में उनके मामू सलमान खान (Salman Khan) होंगे। शो के लॉन्च से पहले अरहान खान ने इसके लिए एक डिनर पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली से लेकर दोस्तों को बुलाया।
बेटे की डिनर पार्टी में मलाइका अरोड़ा अपनी मां के साथ शामिल हुईं। जबकि उनके एक्स पति अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान का हाथ थामे पार्टी में पहुंचें। इस डिनर पार्टी में मलाइका अरोड़ा और शूरा खान, जो रिश्ते में सौतन लगती हैं, उनका पहली बार आसमा-सामना हुआ।
इतना ही नहीं, मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी अरहान खान को उनके पॉडकास्ट को लेकर उन्हें बधाई दी। अर्जुन कपूर अरहान खान की डिनर पार्टी में तो शामिल नहीं थे, लेकिन अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अरहान खानको बधाई दी है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Malaika Arora ने अपनी ‘सौतन’ शूरा खान के साथ किया डिनर, नजरे चुराते दिखें एक्स हस्बैंड