‘बेटी की मां बनने के लिए गंभीरता से विचार’
47 साल की मलाइका अरोड़ा इस उम्र में भी युवा एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। मलाइका कई वर्षों तक अरबाज खान की पत्नी के रूप में रहीं। पिछले कुछ सालों से दोनों अलग हो गए हैं। दोनों के एक बेटा है जो अब 19 साल का हो चुका है। एक्ट्रेस के पास बेटा तो पहले से है ही, अब वह बेटी भी चाहती हैं। ‘सुपर डांसर’ के मंच पर प्रतियोगी अंशिका राजपूत के डांस से एक्ट्रेस इतन प्रभावित हुईं कि उन्हें भी बेटी की चाह होने लगी। उन्होंने कहा कि वे अब मां बनने के लिए गंभीरता से विचार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए, क्योंकि उनके आस-पास सभी लड़के हैं। वो एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी चाहिए, जिसके साथ वह अपना मेकअप, शूज और कपड़े शेयर कर सकें।’
का अरोड़ा की शादी और बच्चे को लेकर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया गर्लफ्रेंड का बीता हुआ कल
‘मेरी बेटी हो या गोद ले लूं’
मलाइका के दिल की बात सुनकर दूसरी जज गीता कपूर भी भावनाओं में बह गईं। गीता ने मलाइका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मलाइका आपको एक प्यारी से बेटी हो। इस पर जवाब देते हुए मलाइका बोलीं,’ गीता आपके मुंह में घी-शक्कर। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो या फिर मैं बेटी को गोद लूं। मेरी दिल से यह ख्वाहिश है।’