दरअसल, मलाइका (Malaika Arora) हमेशा अपना फिटनेस सीक्रेट शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह अपने फैन्स को बता रही हैं कि किस तरह की डाइट लेकर वह अपनी एवरग्रीन ब्यूटी को बनाए रखें। मलाइका ने कहा कि वह वेजिटेरियन हो गई हैं। मलाइका ने वीडियो के साथ हैशटैग whatsinyourdabba लिखा। दरअसल ये एक चैलेंज है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपनी डाइट शेयर कर रहे हैं। मलाइका ने इस वीडियो में अर्जुन कपूर (arjun kapoor) को भी नोमिनेट किया है। वीडियो में उन्होंने मेकअप अप्लाई नहीं किया था।जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लुक को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एख यूजर ने लिखा- आप तो बिल्कृुल टीबी की मरीज दिख रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान इसे क्या हो गया है। कोई बीमारी तो नहीं हो गई, इतनी पतली क्यों दिख रही है।टीबी की मरीज दिख रही हो।सोशल मीडिया पर एक दूसरे यूजर ने लिखा- अर्जुन आपने इसमें क्या देख लिया भाई आपने। इसके अलावा एक यूजर ने मलाइका के मेकअप पर कमेंट करते हुए कहा कि- ये किसी के लिए सही कहा है कि सेलेब्स बिना मेकअप के बेहद खराब दिखते हैं।