scriptरैंप पर मलाइका अरोड़ा ने शहनाज गिल को किया कॉपी ! कोई बोला, ‘कॉपी कैट’ किसी ने कहा- ‘बूढ़ी औरत’ | malaika arora trolled for doing dance while ramp walk fans compare her to shehnaaz gill | Patrika News
बॉलीवुड

रैंप पर मलाइका अरोड़ा ने शहनाज गिल को किया कॉपी ! कोई बोला, ‘कॉपी कैट’ किसी ने कहा- ‘बूढ़ी औरत’

बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। ये अपने लुक्स से इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं। लोग इनकी अदाओं के दीवाने हैं। अब मलाइका ने एक फैशन शो में शिरकत की। यहां भी उन्होंने अपनी अदाओं से जल्वा बिखेरा। हालांकि वो इसपर ट्रोल भी हो गईं।

Oct 01, 2022 / 02:39 pm

Shweta Bajpai

malaika arora trolled for doing dance while ramp walk fans compare her to shehnaaz gill

malaika arora trolled for doing dance while ramp walk fans compare her to shehnaaz gill

मलाइका अक्सर अपने किलर अंदाज से फैंस को इम्प्रेस करती नजर आती हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वोयंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। अब एक बार उन्होंने लुक और अपने अंदाज से पैंस के दिलों पर छूरियां चलाई हैं। मलाइका अरोड़ा बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में मशहूर डिजाइनर गोपी वैद के लिए शो स्टॉपर बनीं थीं। शो में उन्होंने रैम्प करते हुए खूब जलवा बिखेरा।
रैंप से उनकी कुछ शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बेदह खूबसूरत लग रही हैं। येलो कलर के लहंगे में मलाइका कमाल लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग चूड़ियां, टीका और बालों का बन बनाकर कंप्लीट किया था।

इस लुक में वह खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन वह वॉक करते हुए थिरकने लगी तो, कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया वहीं कुछ इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

लोगों को देख कपिल शर्मा ने छुपाई सिगरेट?

https://twitter.com/hashtag/malaikaarora?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस इवेंट से जुड़े मलाइका के फोटोज और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फैशन शो में रैंप वॉक करने के दौरान डांस करने लगीं।

लोगों को ये देखकर शहनाज गिल की याद आ गई और वो मलाइका की तुलना शहनाज से करने लगे। लोग उन पर शहनाज गिल को कॉपी करने के आरोप लगा रहे हैं। लोगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Bombaytimesfashionweek?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/MalaikaArora?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मलाइका के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘शहनाज को देखकर सब रैंप पर नाचने लगे हैं’।

दूसरे ने लिखा, ‘शहनाज गिल को कॉपी कर रहे हैं बस, ओवर एक्टिंग बूढ़ी औरत।’

इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘टीवी और बॉलीवुड के सभी सितारे शहनाज गिल बनना चाहते हैं, लेकिन शहनाज एक ही है, वो शेरनी है।’ वहीं, कुछ लोग मलाइका के लुक और डांस की तारीफ भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/ShehnaazGill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको याद हो तो बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने अहमदाबाद में एक फैशन शो में डेब्यू किया था। उन्होंने लाल रंग के लहंगे में दुल्हन के रूप में कपड़े पहने और दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

यह भी पढ़ें

डांस करते-करते अचानक ऊपर से गिरीं रुबीना दिलैक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रैंप पर मलाइका अरोड़ा ने शहनाज गिल को किया कॉपी ! कोई बोला, ‘कॉपी कैट’ किसी ने कहा- ‘बूढ़ी औरत’

ट्रेंडिंग वीडियो