मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता के मौत के बाद कई तरह की खबरें सामने आई। अब मलाइका अरोड़ा के एक करीबी दोस्त ने मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए उन दावों का खंडन करते हुए सच्चाई बताई है। करीबी दोस्त ने मलाइका के पिता के मौत के बाद चली कई खबरों को पूरी रह से मनगढ़ंत बताया है। आइए जानते हैं।
मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद ये दावा निकला झूठा
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अनिल मेहता के निधन के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अनिल मेहता ने सुसाइड करने से पहले अपनी बेटियों (मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा) के साथ फोन पर बातचीत की थी और बताया था कि वह काफी थके और बीमार हैं।
इस दावे को लेकर मलाइका अरोड़ा के एक करीबी दोस्त ने शुक्रवार को एक पोर्टल से बात करते हुए इन्हें पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया है। मलाइका के दोस्त ने कहा, “यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है। मलाइका या उनकी बहन अमृता ने अपने पिता से ऐसी कोई बातचीत नहीं की। अगर उन्होंने बात की होती, तो वो दोनों लड़कियां समर्पित बेटियां हैं, ऐसा कभी नहीं होने देतीं।”
मलाइका के दोस्त ने आगे कहा, “‘बीमार और थका हुआ’ वाला स्टेटमेंट तो बीमार करने वाला है। इसे मीडिया को किसने दिया है? मुझे लगता है पुलिस ने दिया है। इससे पहले किसी सदस्य ने कहा था कि मलाइका के पिता की मौत आत्महत्या नहीं थी। ये गंभीर मामले हैं। दीपिका और रणवीर के पेरेंट्स बनने पर कहानियां बनाना एक बात है, लेकिन इस मुद्दे पर कहानियां गढ़ना अपराध करना है और यह एक गंभीर अपराध है।”
मलाइका अरोड़ा ने पिता के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अनिल मेहता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल बयान दिया था। उन्होंने पिता अनिल मेहता को एक सौम्य आत्मा, एक समर्पित ग्रैंडफादर, एक प्यार करने वाला पति और अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था। इसी के साथ एक्ट्रेस ने मीडिया और अन्य से प्राइवेसी को लेकर रिक्वेस्ट भी किया था।