बता दें, मलाइका और अर्जुन कपूर दोनों के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। कपल का 2 महीने पहले ही रिश्ता टूट गया था पर फिर दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाए और अपने रिश्ते को एक और मौका देने का सोचा और दोनों एक दूसरे के साथ फिर से अपना रिश्ता पहले जैसा करना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कपल के एक-दूसरे से ब्रेक लेने की वजह शादी थी। दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे और शादी भी करने के लिए राजी थे लेकिन दोनों में से कोई भी कमिटमेंट करने को तैयार नहीं था। बता दें कि बीते दिनों जब अर्जुन कपूर कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर आए थे तब करण जौहर ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा था कि वह अकेले इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे, क्योंकि यह एक-दूसरे के सम्मान के लिए सही नहीं है।