भाग्यश्री ने किया ट्वीट:
बता दें कि भाग्यश्री के कॅरियर की यह पहली फिल्म थी। वहीं इस फिल्म को सलमान खान के कॅरियर का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जाता है। फिल्म के 29 साल पूरे होने पर भाग्यश्री ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने प्यार किया को 29 साल हो गए। प्यार अभी भी चारों ओर है। आभार, खुशी, प्रेम, सफलता.. हमेशा के लिए।’
इस गाने की शूटिंग के बाद फूट फूटकर रोई थीं:
फिल्म का एक सुपरहिट गाना है, ‘कबूतर जा-जा..।’ इस गाने की शूटिंग के बाद भाग्यश्री फूट-फूटकर रोने लगी थीं। दरअसल भाग्यश्री रूढ़िवादी परिवार से थीं। फिल्म में भी भाग्यश्री के पिता ने उन्हें केवल चूड़ीदार पहनने की इजाजत दी थी। ऐसे में जब गाने की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उन्हें बांहो में भरा और गले लगाया तो वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं। भाग्यश्री को रोता हुआ देखकर सलमान भी काफी घबरा गए। उन्होंने भाग्यश्री से पूछा कि उन्होंने कुछ गलत तो नहीं किया। भाग्यश्री ने न में जवाब दिया।
शादी के बाद फिल्मों से दूरी:
बता दें कि भाग्यश्री ने हिमालय से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। बता दें कि उनकी शर्त थी कि अगर वह फिल्म करेंगी तो सिर्फ हिमालय के साथ। इसके बाद वह हिमालय के साथ एक दो फिल्मों में नजर आईं लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं।