scriptदर्दनाक हादसे की वजह से बिगड़ गया था महिमा चौधरी का खुबसूरत चेहरा, एक्ट्रेस ने 21 सालों बाद बयाँ किया अपना दर्द | Mahima Chaudhary's beautiful face was spoiled due to a painful acciden | Patrika News
बॉलीवुड

दर्दनाक हादसे की वजह से बिगड़ गया था महिमा चौधरी का खुबसूरत चेहरा, एक्ट्रेस ने 21 सालों बाद बयाँ किया अपना दर्द

महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन इसके बाद एक हादसे ने उन्हेंं कभी न भूलने वाला गम दे दिए. इस दर्दनाक हादसे का उन्होंने हाल ही में जिक्र किया
 

Oct 29, 2021 / 06:21 pm

Sneha Patsariya

mahima_chaudhry_on_her_accident.jpg

आज हमारे बीच एक्टिंग से जुड़े कई ऐसे सितारों के उदाहरण मौजूद हैं जो कि अचानक से ही इंडस्ट्री से दूर हो गए और धीरे-धीरे इनका एक्टिंग करियर भी गुमनाम हो गया| हालांकि हमारे बीच कुछ ऐसे सितारों के भी नाम मौजूद है जिन्होंने ऐसे हालातों से उभर कर और परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने सपनों को पूरा किया| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी अभिनेत्री से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं|

एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी हैं जिन्होंने अभी हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और कैरियर से जुड़े कई खुलासे किए हैं| बात करें अगर महिमा चौधरी के शुरुआती दिनों की तो अपनी पहली ही फिल्म परदेस के द्वारा इन्होंने लाखों दर्शकों के बीच अपनी तगड़ी पहचान बना ली थी| उन दिनों महिमा अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुकी थी| पर एक दर्दनाक हादसे ने महिमा के बॉलीवुड करियर के साथ-साथ उनका चेहरा भी खराब कर दिया|

miss-india-mahima-chaudhary.jpg

इसके बाद महिमा ने बताया कि वक्त के साथ अपने घर वालों ने हिम्मत दी और काफी हद तक उन्हें संभाल दिया जिसके बाद उन्होंने परिस्थितियों के साथ जीना सीख लिया और दोबारा से शानदार वापसी की|

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दर्दनाक हादसे की वजह से बिगड़ गया था महिमा चौधरी का खुबसूरत चेहरा, एक्ट्रेस ने 21 सालों बाद बयाँ किया अपना दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो