अजय देवगन
अजय देवगन बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार है। जिनकी दुनियाभर में जर्बदस्त फैंस फालोइंग हैं। लेकिन अजय देवगन भगवान शिव के बड़े भक्त है। उनकी कई बार तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं जब वह कभी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-पाठ करते दिखे, या तो कभी किसी अन्य शिव मंदिरों में दिखाई दिए। यही नहीं अजय देवगन ने अपने शरीर पर भगवान शिव का टैटू भी बनवा रखा है। यही नहीं उन्होंने अपने पीठ पर त्रिशूल का भी टैटू बनवाया है।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड स्टार टाइगर बेहद सौम्य किस्म के इंसान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टाइगर भी शिव के बड़े भक्त हैं। वह अपनी हर फिल्म शुरू करने से पहले भगवान शिव की आराधना करते हैं। इतना ही नहीं टाइगर की पहली फिल्म जब रिलीज को तैयार थी, तो वो मुंबई से काशी नरगी भगवान विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे थे। टाइगर ने ख़ुद कहा था कि भगवान भोलेनाथ से बढ़कर कोई और शक्ति नहीं।
संजय दत्त
संजय दत्त भी भगवान आशुतोष के बड़े भक्त हैं। वह रोज उनकी पूजा करते हैं और शिवरात्रि का पर्व तो वह हर साल विधि-विधान से मनाते हैं। संजय दत्त ने भी अपनी बाजू पर शिव जी का टैटू बनवा रखा है। इस टैटू के नीचे संस्कृत में ‘ॐ नमः शिवाय’ भी लिखा हुआ है।
कंगना रनौत
कंगना रनौत भी शिव शंकर की बड़ी भक्त हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर वह तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें उनकी आस्था भोले के प्रति दिखाई देती है। कंगना खुद को ‘पहला योगी’ बता चुकी हैं। वह उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाती रहती हैं।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन का पूरा परिवार बहुत बड़ा शिव भक्त है। वो कई बार आलीशान शिव पूजा का आयोजन करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। बताया जाता है कि वह कुछ भी नया प्रॉजेक्ट या काम शुरू करने से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
सारा अली खान
सारा अली खान को ईश्वर पर असीम आस्था है। वह किसी धर्म या जाति को नहीं मानतीं। सारा भी भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं। वह केदारनाथ व वाराणसी स्थित शिव मंदिर में पूजा करती हुई नजर आ चुकी हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई हैं। तस्वीरों में सारा अली खान मांथे पर चंदन लगाए पूजा-पाठ करती हुई नजर आई हैं।
हाईकोर्ट ने खारिज की BJP सांसद की याचिका, महाशिवरात्रि पर देवघर में इस रूट से ही निकलेगी शिव बारात
कैलाश खैर
मशहूर सूफी गायक कैलाश खैर के शिव भक्ति के भजनों पर आपने भक्तों को थिरकते जरूर देखा होगा। ‘बगड़ बम बबम बम लहरी…’, ‘मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा…’ और ‘कौन है वो कहां से आया’ जैसे भजन को गाते वक्त जिस तरह वो शिव भक्ति में लीन होकर गाते है, उनके भजन सुनने वाला भी महादेव की भक्ति में खो जाता है।
मौनी रॉय
मौनी रॉय भी भगवान शिव की सच्ची भक्त हैं। वह हर साल महाशिवरात्रि का पर्व भी धूमधाम से मनाती हैं। वो अपने घर पर शिव पूजा का आयोजन करती और उनकी पूजा अर्चना करती कई बार दिखाई दे चुकी हैं।
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू की भी भगवान शिव में सच्ची श्रद्धा है। उन्होंने अपनी पीठ पर त्रिशूल का टैटू बनवाया हुआ है, जिसके लिए ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखा हुआ है।
ईशा देओल
ईशा देओल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। ईशा महादेव की इतनी बड़ी भक्त है। ईशा ने अपनी पीठ पर ॐ का टैटू भी बनवाया है।
सलमान खान
सलमान खान बॉलिवुड के उन स्टार्स में शुमार हैं, जिनके घर में हर धर्म और उसके देवता को पूजा जाता है। सलमान, भगवान शिव के भी भक्त हैं। उन्होंने भगवान शिव की कई पेंटिंग बनाई हैं और जब भी वक्त मिलता है तो कलाकारी दिखा ही देते हैं।