ये भी पढ़ें: जब फूल बेचने वाले बच्चे ने माधुरी दीक्षित को करवाया था स्टार होने का एहसास, पहली बार किसी ने मांगा ऑटोग्राफ
बड़ी फिल्म स्टार होने के बावजूद माधुरी अपने बच्चों का सारा समय देती हैं। उनके दो बेटे हैं आरिन और रायन। शादी के बाद माधुरी 12 साल तक डेनवर में रहीं। वहीं, उन्होंने दो बेटों को जन्म दिया। उस वक्त वह मीडिया से पूरी तरह दूर थीं और खुलकर अपनी जिंदगी जीती थीं। वह अपने बच्चों के साथ कहीं भी घूमती थीं और पार्क में खेलने के लिए जाती थीं। ऐसे में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें डेनवर में और ज्यादा समय तक रूकना पड़ता तो? इस पर उन्होंने कहा कि अगर वो वहां ज्यादा वक्त तक रहतीं तो उनके बच्चे वहां की संस्कृति को अपना लेते और भारतीय संस्कृति से दूर हो जाते। इस कारण उनके लिए देश बदलना काफी मुश्किल हो जाता।
माधुरी भले ही सालों तक यूएस में रही हों लेकिन उन्होंने कभी भी अपने अंदर के भारतीय को कभी मरने नहीं दिया। लंबे वक्त बाद जब उन्होंने इंडिया लौटने का फैसला किया तो उनके बच्चे काफी हैरान रह गए थे। माधुरी ने इस बारे में कहा था कि यूएस में खेलने के लिए बच्चों को प्ले डेट्स लेनी पड़ती थीं लेकिन इंडिया में आप पड़ोस के बच्चों के साथ खेल सकते हैं। विदेश में रहते हुए भी माधुरी ने अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति के करीब रखा। वह सही वक्त पर अपने दोनों बच्चों के साथ भारत लौट आईं। ताकि उनके बच्चे भारतीय तौर तरीके और रहन-सहन को करीब से जान सकें।