माधुरी ने संजय कपूर के साथ हिट डांस नंबर ‘अखियां मिलाऊं कभी’ की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने स्वर्ण जयंती पर मनाए गए जश्न की भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अजय देवगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म ने निर्माता अशोक ठाकरिया थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 सप्ताह बने रहकर स्वर्ण जयंती मनाई थी। बता दें कि माधुरी दीक्षित लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन टीवी सीरियल्स में काफी एक्टिव हैं। बतौर जज वे टीवी शो में नजर आती हैं।