scriptMadhuri Dixit की फिल्म ‘देवदास’ के हुए 18 साल, एक्ट्रेस को आई सरोज खान की याद | Madhuri Dixit's film 'Devdas' turns 18, actress remembers Saroj Khan | Patrika News
बॉलीवुड

Madhuri Dixit की फिल्म ‘देवदास’ के हुए 18 साल, एक्ट्रेस को आई सरोज खान की याद

देवदास'(Madhuri Dixit’s film ‘Devdas’) की रिलीज के 18 साल
माधुरी दीक्षित (madhuri dixit)ने मास्टर जी सरोज खान को किया याद

Jul 13, 2020 / 03:33 pm

Pratibha Tripathi

Madhuri Dixit film Devdas

Madhuri Dixit film Devdas

नई दिल्ली।बॉलीवुड में जहां एक्ट्रेस (Madhuri Dixit) के अभिनय से फिल्म दर्शको के दि में छा जाती है। तो वहीं एक कोरियोग्राफर्स के डांस से फिल्म में अलग सी जान आ जाती है फिर चाहे बात आज के समय की फिल्म की हो, या फिर 50 साल पुरानी। इसी तरह से(Madhuri Dixit’s film ‘Devdas’) फिल्म ‘देवदास’ को रिलीज 18 साल पूरे हो चुके है लेकिन इस फिल्म में माधुरी (Madhuri Dixit Dance) के डांस को लोग आज भी नही भूल पाए है। और यही कारण है कि फिल्म के 18 साल बीत जाने के बाद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सबसे पहले अपनी गुरू रहीं दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करते हुए उनके नाम इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत कोरियोग्राफर ने उन्हें सांग ‘मार डाला’ के लिए तैयार किया था।

View this post on Instagram

Today as we mark #18YearsOfDevdas I dedicate it to the force behind one of my finest dance performances in the film – Saroj ji. सरोज जी के साथ किसी भी गाने को शूट करना हमेशा की तरह शानदार अनुभव होता था। देवदास बहुत ही स्पेशल फिल्म थी, क्योकि इस फिल्म के सारे गाने बहुत ही ग्रैंड थे। मैंने कभी उनके साथ इस तरह का गाना नहीं किया था। हमने बहुत सारे इंडियन गाने किये थे, लेकिन इस तरह का क्लासिकल डांस नहीं और सरोज जी सेमी क्लासिकल डांसर थी। वो कहती थी,” ये जरा कत्थक स्टाइल है, संभाल लेना “। आज वो हमारे साथ नहीं हैं , पर ये वो बातें है जो मुझे हमेशा याद रहेंगी। देवदास के सारे गानों पर हमने बहुत मेहनत कि थी। हम सारी रात शूट किया करते थे, शाम 7 बजे से लेकर सुबह होने तक। जब भी मैंने सरोज जी के साथ काम किया, हमने कभी नहीं सोचा की स्टेप्स कितने आसान हो सकते है, पर हमेशा इस बात पर जोर रहा की हम इसे कितना कठिन कर सकते है। “मार डाला” में भी ऐसे कितने क्षण है, जो काफी कठिन थे ऐसा ही एक स्टेप था जहाँ मुझे अपने घुटने पर घूमना था और नीचे झुककर ‘मार डाला’ स्टेप करना था। पर जब भी मैं अपने घुटने पर घूमती थी, मैं फिसल जाती थी,पर हम बहुत ही निश्चित थे कि हम ऐसे ही इस मूवमेंट को करना चाहते हैं। इस गाने को लेकर हम काफी उत्साहित थे जिस तरह सरोज जी ने ‘मार डाला’ को चित्रित किया, बहुत ही सुन्दर है। इस गाने में ऐसे काफी सारे मूवमेंट्स हैं जो काफी कठिन हैं, एक शॉट ऐसा है जहाँ ‘मार डाला’ चार पांच तरीको से कहा जाता है| सरोज जी ने आईडिया निकाला कि इसे मूवमेंट्स में करने के जगह क्यों न हम चेहरे से अभिव्यक्त करें? एक ‘मार डाला’ जैसे आश्चर्य, एक जैसे उदास ‘मार डाला’, फिर एक वैसा जैसे मुझे पता है कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते पर मैं करती हूँ इस तरह से इस गाने में हमनें काफी बार ‘मार डाला’ की अलग अलग अभिव्यक्ति दिखाई। इस गाने में सुंदरता है, पीड़ा है, खुशी है, इसमें वो सारे भाव हैं जो चंद्रमुखी ने महसूस किये हैं, और सरोज जी ने वो सारे भाव बहुत ही सुंदरता से चित्रित किये मुझे आज भी याद है जब शूट पैकउप हुआ, सरोज जी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी, वो काफी खुश थी मेरी परफॉरमेंस से|

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी दीक्षित ने लिखा, “देवदास के 18 साल पूरे, मैं इस खास दिन को सरोज जी को फिल्म में मेरे बेहतरीन डांस परफारमेंस के पीछे ताकत देने के लिए समर्पित करती हूं।”

View this post on Instagram

I still can’t believe master ji is no more. Losing a friend, philosopher & guide like her is devastating. It was difficult for me to put down my grief in words. I had spoken to her daughter when she was in the hospital & she told me that Saroj ji would be fine. Two days later, she was gone.⁣⁣ ⁣ The Guru-shishya bond that we shared, the assurance that she would be my mother on the sets, I’ll miss everything. Today on the occasion of Guru Purnima, I pay my tribute to her. ⁣⁣ ⁣ Nobody can make women look so beautiful, desirable & sensuous on-screen like her. She made everything look like poetry in motion. Smitten by her, I had told her, “Saroji ji, agar aap shakkar hoti na, I would add you in my cup of tea & drink it.” She would laugh heartily at this. I’ll miss that playful laughter.⁣ ⁣ The first time I met her was while shooting for Maine Rab Se from Karma. Saroj ji asked me so many questions, one being ‘Where did you learn to dance?’ Unfortunately, our sequence was removed from the song. I’ll miss her many questions.⁣ ⁣ Saroj Khan was a game changer in the industry. She was the rebel in the male-dominated profession. There were rough edges to her personality & I feel that’s because life had been pretty uneven to her. I’ll miss that determined & headstrong woman.⁣⁣ ⁣ Dancing in front of the camera & dancing on stage are two different things. Saroj ji taught me how to romance the camera when we worked on Ek Do Teen. Such was the song’s popularity that Filmfare had to create the Best Choreography category to honour Saroj ji. I’ll miss her resolve to push the envelope all the time. ⁣⁣ ⁣ Her Nazakat, the aadayein, the elegance of every move, I was besotted. I knew we would do a lot of songs together. So we decided not to repeat any of the movements. She agreed to create hook steps that people will identify with every song. We created so many movements with no knowledge about what they are called. Who knew Tamma Tamma step was Dab? I’lll miss inventing hook steps with her.⁣ ⁣ She was close to my family as well & this loss is deeply personal. There’s no one like her & there won’t be another like her. Saroj ji, I’ll miss everything about you. I’ll miss your ‘Perrrfect’!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

माधुरी ने लिखा, “‘देवदास’ एक बहुत ही खास फिल्म थी और इस फिल्म में सबसे बड़ा योगदान सरोज जी का रहा है जिसमें उन्होंने मुझे क्लासिकल डांस सिखाया।वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे हमेशा याद रहेंगी। और इन्हीं यादों के सहारे वो हमेशा हमारे दिल में राज करती रहेगीं।”उन्होंने यह भी बताया कि सरोज खान ही एक ऐसी डांसर थी जो कठिन स्टेप्स को भी बड़े आसान तरीके से बताकर लोगों को समझाया करती थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Madhuri Dixit की फिल्म ‘देवदास’ के हुए 18 साल, एक्ट्रेस को आई सरोज खान की याद

ट्रेंडिंग वीडियो